झादिपा के झारखंड, बंगाल व ओड़िशा बंद का शहर में आंशिक रहा. ग्रामीण इलाकों में बंद असरदार रहा. बंद के कारण टाटा-चाईबासा मार्ग पर बसें नहीं चली. छोटे वाहनों से लोगों ने यात्रा की.
धनबाद-बोकारो मार्ग पर भी बंद का आंशिक असर दिखा. करनडीह समेत ग्रामीण इलाकों में अधिकांश दुकानें बंद रही. झारखंड दिशोम पार्टी झादिपा के केंद्रीय प्रवक्ता बीमो मुर्मू और महामंत्री बिरसा मुर्मू के नेतृत्व में करनडीह गैंताडीह से जुलूस निकाला गया और परसुडीह थाना के पास गिरफ्तारी दी गयी. बंद को लेकर करनडीह चौक पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हालांकि पुलिस की तैयारी को धता बता कर झादिपा ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.