केयू . परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान विवाद से बचने का विकल्प
Advertisement
एक माह और टलेगी परीक्षा, मिड टर्म नहीं देने वाले छात्रों को मौका
केयू . परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान विवाद से बचने का विकल्प छात्रों पर कोल्हान विश्वविद्यालय मेहरबान 32000 छात्र पहली बार सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत सेमेस्टर एग्जाम में लेंगे भाग जमशेदपुर/चाईबासा : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे के बीच कोल्हान विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों पर मेहरबान हुआ है. विवि की परीक्षा करीब एक माह और […]
छात्रों पर कोल्हान विश्वविद्यालय मेहरबान
32000 छात्र पहली बार सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत सेमेस्टर एग्जाम में लेंगे भाग
जमशेदपुर/चाईबासा : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे के बीच कोल्हान विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों पर मेहरबान हुआ है. विवि की परीक्षा करीब एक माह और टलेगी. विवि ने पहले सेमेस्टर एग्जाम के लिए जनवरी की तिथि निर्धारित की थी. अब परीक्षा फरवरी में आयोजित करने की तैयारी है. करीब 32000 से अधिक छात्र सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत पहली बार परीक्षा देंगे. सेमेस्टर एग्जाम से पहले छात्रों को मिड टर्म में भाग लेने के लिए विवि एक और मौका उपलब्ध करायेगा. परीक्षा फार्म भरने के दौरान नियमों के पेंच में फंस कर पैदा होने वाले विवाद से बचने के लिए विवि ने बीच का रास्ता अख्तियार किया है. इस बीच विवि ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि घोषित की गई. परीक्षा फार्म के प्रारूप को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया है. परीक्षा विभाग जारी अधिसूचना के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल कोर्स (ऑनर्स व सामान्य) पार्ट वन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने का कार्य 10 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगा. दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ यह कार्य 20 से 27 जनवरी तक चलेगा. इस कारण फरवरी में आयोजित होने की संभावना है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार विवि की पहली सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर में होनी थी. फिर से एक माह के लिए टाला गया. अब यह दो माह विलंब से संपन्न होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि अब तक स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा आवेदन तिथि तक घोषित नहीं की गई है. परीक्षा फार्म में रेगुलर और एक्स छात्रों के लिए अलग-अलग आवेदन है. विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
मिड टर्म के कारण छात्रों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए छात्रों को एक अवसर उपलब्ध कराया जायेगा. कॉलेजों को वंचित होने वाले छात्रों की मिड टर्म परीक्षा लेने का समय दिया जायेगा.
– डॉ. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement