27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे जुबिली पार्क

नववर्ष. सुबह से शाम तक जुबिली पार्क, निक्को पार्क व चिड़ियाघर में लगा रहा तांता नये साल के पहले दिन जुबिली पार्क सैलानियों से गुलजार रहा. सुबह पार्क के दोनों गेट पर स्थिति यह थी मानो शहर के हर किसी के कदम इस ओर बढ़ चले हैं. करीब 50,000 से ज्यादा लोग पहली जनवरी को […]

नववर्ष. सुबह से शाम तक जुबिली पार्क, निक्को पार्क व चिड़ियाघर में लगा रहा तांता

नये साल के पहले दिन जुबिली पार्क सैलानियों से गुलजार रहा. सुबह पार्क के दोनों गेट पर स्थिति यह थी मानो शहर के हर किसी के कदम इस ओर बढ़ चले हैं. करीब 50,000 से ज्यादा लोग पहली जनवरी को जुबिली पार्क पहुंचे. सुबह से ही यहां लोगों का आना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा. कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ पहले दिन को यादगार बनाने के लिए जुटा रहा. खाना बनाने पर रोक के कारण लोग बाहर से ही खाना लेकर आये थे.

भीड़ ऐसी की पिकनिक मनाने के लिहाज से पार्क छोटा पड़ गया. सैलानियों के कारण सड़क किनारे चाट, गोलगप्पा, डोसा, फास्ट फूड व गुब्बारा बेचने वालों का भी पहल दिन स्पेशल रहा. लोगों को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान प्रशासन अौर जुस्को की ओर से रखा जा रहा था. वाहनों के प्रवेश पर रोक थी. पार्क के अंदर लोगों ने बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी जैसे कई प्रकार के खेल भी खेेल कर सपरिवार पहले दिन को यादगार बनाया.

मोदी पार्क में लगा अस्थायी झूला

साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए मोदी पार्क के पास भी विशेष इंतजाम किये गये थे. जुबिली पार्क की भीड़ की वजह से कुछ लोग यहां भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. मोदी पार्क में कुछ टेंट हाउस द्वारा अस्थायी तौर पर मिक्की माउस वाले झूले समेत घोड़ा झूला व कार झूला लगाया गया था. साथ ही यहां भी ठेला लगा कर खान-पान के कई प्रकार के सामान बेचे जा रहे थे.

एक किमी तक सड़क बनी पार्किंग, कई बार जाम

जुबिली पार्क में पिकनिक मनाने के लिए लोग गाड़ियों से पहुंचे. गाड़ी को सड़क किनारे पार्क किया गया.

जिससे साकची में शीतल छाया तक, वहीं डीसी अॉफिस से लेकर बाग ए जमशेद पर लोगों ने गाड़ी सड़क पर पार्क कर दी थी. बिष्टुपुर की अोर से आने वाले सैलानियों ने एक्सएलआरआइ रोड से लेकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस व कॉन्वेंट स्कूल तक गाड़ी पार्किंग की थी. दोपहर में 2 बजे के बाद से जाम लगना शुरू हो गया. हालत यह हो गयी कि डीसी अॉफिस से लेकर बाग ए जमशेद तक जाने में करीब आधा घंटे का समय लग रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें