निरंजन हत्याकांड. रोहित सिंह उर्फ पटपट ने पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा
Advertisement
प्रेमिका के सामने मारा था थप्पड़, इसलिए कर दी हत्या
निरंजन हत्याकांड. रोहित सिंह उर्फ पटपट ने पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा भेजा गया जेल जमशेदपुर : निरंजन सिंह ने रोहित सिंह उर्फ पटपट को उसकी प्रेमिका के सामने ही थप्पड़ मारा था. प्रेमिका के सामने बेइज्जत किये जाने से नाराज पटपट निरंजन से बदला लेने के लिए डेढ़ माह से योजना बना रहा […]
भेजा गया जेल
जमशेदपुर : निरंजन सिंह ने रोहित सिंह उर्फ पटपट को उसकी प्रेमिका के सामने ही थप्पड़ मारा था. प्रेमिका के सामने बेइज्जत किये जाने से नाराज पटपट निरंजन से बदला लेने के लिए डेढ़ माह से योजना बना रहा था. मौका मिलते ही उसने निरंजन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह बाइक से बागबेड़ा सिद्धू-कान्हू मैदान स्थित घर चला गया. पुलिस की समक्ष पूछताछ में दौरान रोहित सिंह ने निरंजन की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए कारणों का खुलासा किया. पूछताछ के बाद साकची पुलिस ने निरंजन सिंह हत्याकांड में रोहित सिंह उर्फ पटपट को शनिवार जेल भेज दिया.
रोहित ने पुलिस को बताया कि निरंजन की हत्या के बाद वह 24 दिसंबर तक अपने बागबेड़ा स्थित आवास पर ही था. उस समय तक हत्याकांड में उसका नाम सामने नहीं आया था. जांच के दौरान केस में नाम आने के बाद वह ट्रेन से बिहार चला गया. 29 दिसंबर को वह बिहार से जमशेदपुर लौटा था कि पुलिस ने उसे परसुडीह थानांतर्गत करनडीह के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार निरंजन सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड बागबेड़ा निवासी नीरज दुबे, आदित्य, सुमित कुमार, अंकित कुमार, आजादनगर निवासी आलमगीर और आरिफ फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
अमन मिश्रा को नंगा कर निरंजन ने पीटा था. निरंजन सिंह ने अमन मिश्रा को नंगा कर पीटा था. रोहित ने पुलिस को बताया कि कदमा रंकिणी मंदिर के पास किसी बात पर विवाद होने के बाद अमन को नंगा कर उसने पीटा था और उसका वीडियो बनाया था. इस कारण से अमन मिश्रा भी निरंजन से बदला लेना चाहता था. रोहित ने स्वीकार किया है कि उसने ही निरंजन को गोली मारी है. रोहित ने पहली गोली निरंजन की पीठ में मारी थी. जब वह स्कूटी से गिर गया तो दूसरी गोली सिर में मारने के बाद वहां से फरार हो गया. रोहित ने बताया कि जिस पिस्टल से निरंजन की हत्या की गयी, उसमें सिर्फ दो ही गोली थी.
रुपये होते तो पहले ही मार देता
रोहित ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के सामने मार खाने के बाद वह काफी तनाव में आ गया था. उसके पास हथियार खरीदने के लिए रुपये नहीं थे. अगर रुपये होते तो निरंजन को पहले ही मार दिया होता. वह उसे मारने के लिए हथियार तलाश रहा था. उसी दौरान उसकी मुलाकात नीरज दूबे से हो गयी. नीरज दूबे ने बताया कि निरंजन सिंह से उसे भी परेशानी है. नीरज ने रोहित को हथियार देने की बात कही. नीरज दूबे ने ही रोहित को हथियार दिया.
इसके बाद साकची के शीतल छाया के पास ही निरंजन की हत्या करने की योजना बनी थी लेकिन भीड़ होने के कारण वहां से बच कर निकल गया. घटना के दिन शाम करीब 4 बजे से ही रोहित अपने साथी अमन मिश्रा, सुमित और गौतम के साथ बाइक से निरंजन को खोज रहा था. निरंजन हमेशा 10-15 लड़कों के साथ चलता था, लेकिन घटना वाले दिन वह अकेला ही स्कूटी से चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement