Advertisement
मॉडल के रूप में विकसित होगा पूर्वी विस
23 जनवरी को पेश होगा राज्य का आम बजट जमशेदपुर : राज्य का आम बजट 23 जनवरी को पेश होगा. बजट में राज्य के सर्वांगीण विकास का पूरा खाका तैयार होगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवास पर कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में प्रखंड और गांव से लेकर […]
23 जनवरी को पेश होगा राज्य का आम बजट
जमशेदपुर : राज्य का आम बजट 23 जनवरी को पेश होगा. बजट में राज्य के सर्वांगीण विकास का पूरा खाका तैयार होगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवास पर कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में प्रखंड और गांव से लेकर अनुमंडल और पूरे राज्य का विकास का खाका तैयार होगा. केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य को विकास के पथ पर ले जाना है.
2022 तक गरीबी नहीं रहेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल में राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम हुए हैं. लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 25000 नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि 2022 तक कोई भी नौजवान बेरोजगारी का दंश ना झेले ऐसा झारखंड बनाने का लक्ष्य हमने रखा है.
मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई ऊर्जा के साथ नए झारखंड को बनाने के लिए राज्य के सवा तीन करोड़ राज्य वासी सहभागी बने. जिस उद्देश्य से अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य की कल्पना की थी और अनेक वर्षों से वीर महापुरुष बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू, तिलकामांझी ने झारखंड के निर्माण का जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में संकल्प से सिद्धिका सूत्रपात किया गया है. राज्य सरकार 2018 में नये झारखंड बनाने की शुरुआत करेगी और 2022 में ऐसा झारखंड बनेगा जहां कोई गरीब न रहे, बेरोजगारी ना रहे और जहां कोई भी अभाव की जिंदगी ना जिये.
झारखंड से एक भी बच्चा-बच्ची पलायन करने को मजबूर ना हो, झारखंड में शिशु मृत्यु दर और मातृत्व मृत्यु दर ना के बराबर हो, ऐसा झारखंड बनाने का संकल्प सेवा के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हमारी सरकार ने लिया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता के कारण ही राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की सेवा करने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है
जमशेदपूर पूर्वी की जनता के कारण हम राज्य का विकास कर पा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस राज्य की जनता की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी की जनता के कारण वे राज्य का विकास कर पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र को वे राज्य के मॉडल के रूप में विकसित किया है और आगे भी करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी ताकत जमशेदपुर पूर्वी की जनता ही है, जिसके जरिये हम क्षेत्र का विकास कर पा रहे हैं.उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर वे हर तरह के सुझाव का स्वागत करते हैं. इसमें रोड़े अटकाने वाले को सरकार नहीं बख्शेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement