जमशेदपुर: टाटा स्टील के दस मिलियन टन के विस्तारीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है. इससे ज्यादा का विस्तारीकरण हो सकता है या नहीं, इसकी संभावना तलाशी जा रही है.
सोमवार को जमशेदपुर के दौरे पर आये टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने कोक प्लांट के बैटरी नंबर 11 का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने उदघाटन समारोह का संबोधित किया और बाद में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत भी की. श्री मिस्त्री ने कहा कि टाटा स्टील टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जिसको और ऊंचाइयों पर ले जाना है. टाटा सन्स के चेयरमैन ने इस दौरान कलिंगानगर प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा की और पूरी रिपोर्ट ली. ग्रुप सीएफओ से फाइनांसियल स्थिति की भी जानकारी हासिल की.
एमडी सम्मानित
इस मौके पर सायरस मिस्त्री ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को सम्मानित किया. सप्लायरों, ठेकेदारों समेत तमाम स्टेक होल्डरों को भी सम्मानित किया गया. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह को ग्रुप सीएफओ कौशिक चटर्जी ने सम्मानित किया.