डीसी का निर्देश. प्राइवेट स्कूलों को 60 दिनों के भीतर चलवाना है बस
Advertisement
रांची की एजेंसी करेगी बस सप्लाइ
डीसी का निर्देश. प्राइवेट स्कूलों को 60 दिनों के भीतर चलवाना है बस जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों को 60 दिनों के भीतर बस चलाने के अादेश का पालन करवाने की तैयारी चल रही है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह को बैठक की प्रोसिडिंग तैयार करने को कहा गया है. उक्त प्रोसिडिंग की कॉपी सभी […]
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों को 60 दिनों के भीतर बस चलाने के अादेश का पालन करवाने की तैयारी चल रही है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह को बैठक की प्रोसिडिंग तैयार करने को कहा गया है. उक्त प्रोसिडिंग की कॉपी सभी प्राइवेट स्कूलों को भेजी जायेगी. जिसमें बस संचालन के प्रमुख बिंदुओं को रखने का आदेश दिया गया है. इधर, जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने इतनी बड़ी संख्या में बस की खरीदारी करने में असमर्थता जतायी है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को बस आउट सोर्स पर चलाने की छूट दी है.
यह तय किया गया है कि डीटीअो द्वारा रांची की एक बस एजेंसी के साथ प्राइवेट स्कूलों की एक बैठक करवायी जायेगी, जिसमें बस सप्लाइ से संबंधित बातों को फाइनल किया जायेगा.
किस रूट में कितने बच्चे, लिस्ट सौंपेंगे प्राइवेट स्कूल. प्राइवेट स्कूल संचालकों को कहा गया है कि किस रूट में कितने बच्चे हैं, इसकी लिस्ट तैयार करें. 15 दिन के अंदर लिस्ट जिला प्रशासन को सौंपे. इसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 4 जनवरी को स्कूल खुलने के बाद रूट अनुसार बच्चों की संख्या तय करेगा. साथ ही स्कूल प्रबंधक बच्चों के अभिभावकों के साथ मीटिंग कर उनकी बस परिचालन पर राय लेगा. हर बिंदु पर लिखित राय तैयार करने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक को उक्त कॉपी सौंपी जायेगी. उस आधार पर स्कूल में आवश्यक बसों की संख्या निर्धारित होगी.
हम जिला प्रशासन के आदेश को मानने को तैयार हैं. स्कूल खुलते ही अभिभावकों को इससे संंबंधित पूरी जानकारी दी जायेगी तथा उनकी भी राय ली जायेगी. इसके बाद हम बस के डिमांड की सूची जिला प्रशासन को सौंपेंगे.
बेली बोधनवाला,
अध्यक्ष, जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement