जमशेदपुरः बंगाली समाज के लोगों ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनायी है तथा योग्यता की छाप छोड़ी है. उक्त बातें टाटा जूलोजिकल पार्क के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.
गुरुवार को इंजीनियर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित रवींद्र-नजरूल संध्या एवं गुणीजन सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चक्रवर्ती, समिति के सभापति विकास मुखर्जी, सह-सभापति विश्वजीत मंडल, नारायण पाल एवं रीना घटक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर चंदना मुखर्जी ने रवींद्र संगीत के साथ सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की. बाद में अनिंदिता गुप्त एवं चंदन चंदा ने रवींद्र व नजरूल गीत से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत मंडल ने किया .
कार्यक्रम में सत्यनारायण गोराय, नेपाल दास, अचिंतम गुप्त, पूरबी दत्ता, प्रशांत बनर्जी, बाबूलाल चक्रवर्ती, संजय बांगची. अयन मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
जिन्हें मिला सम्मान
दस गुणीजन को स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र दिया गया . संगीत- प्रज्ञा बनर्जी, खेल- सुब्रोतो मुखर्जी, शिल्पी- वृंदावन देवनाथ, चिकित्सा- डॉ अरूप मोइत्रो,शिक्षा- सुष्मिता मुखर्जी, वकालत- दिलीप कुमार विश्वास, व्यवसाय – प्रवीर चक्रवर्ती, रंगमंच- कृष्णा सिन्हा, पत्रकारिता- अरिंदम सिन्हा, समाजसेवा- एस कविराज