जमशेदपुर : दिन-प्रतिदिन सूरज की चढ़ती त्योरी ने मौसम के पिछले रिकार्ड तोड़ दिये हैं. पूरा शहर गरमी से तप रहा है. दोपहर में तो कफ्यरू जैसी हालात हो जा रही है. लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. बढ़ती गरमी से सबसे अधिक परेशानी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रओं को घर लौटने में हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे पहले तक पिछले वर्षो के दौरान दर्ज तापमान के रिकॉर्ड टूटने की संभावना जतायी जा रही थी. वहीं रविवार को तापमान ने तीन दिन पहले ही अप्रैल-2013 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पिछले साल अप्रैल में 27 तारीख को अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और महीने का सबसे गर्म दिन 30 अप्रैल था. उस दिन तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार (2014) रविवार, 27 अप्रैल को ही अधिकतम पारा 43.2 पर पहुंच गया. इसमें सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस अधिक वृद्धि दर्ज की गयी. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 25.2 पर रहा.
तपिश के साथ उमस बढ़ी : तपिश के साथ अब उमस की वजह से दोपहर बाद सड़कों पर आवाजाही अपेक्षाकृत काफी कम रही. चौक-चौराहों पर भी भीड़ नहीं थी. ठंडे पेय की दुकान व ठेलों पर ग्राहकी तेज रही. वहीं दोपहर में लोग घरों में ही दुबके रहे. रविवार को तापमान के साथ आद्र्रता भी अधिक रही. आद्र्रता अधिकतम 60 और न्यूनतम 14 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में उमस में भी वृद्धि की संभावना अधिक है. इस बीच अचानक बारिश हुई, तो कुछ देर के लिए राहत मिल सकती है.
टूटेगा चार साल का रिकॉर्ड!
जमशेदपुर. मौसम विभाग के अनुसार 24 से 48 घंटे के दौरान और भी पिछले कई रिकार्ड टूटने की संभावना है. आसमान साफ रहने की स्थिति में पश्चिम दिशा की ओर से चलनेवाली हवा तपिश को और बढ़ा सकती है. यानी तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर पहुंचने की संभावना है. ऐसा हुआ, तो पिछले चार साल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है. वर्ष 2010 में 30 अप्रैल को तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.