जमशेदपुर/चाईबासा: आदित्यपुर टॉल ब्रिज से व्यवसायिक वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करने के मुद्दे पर कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक में तय किया गया कि आदित्यपुर -कांड्रा टॉल टैक्स रोड से व्यवसायिक वाहनों के आवागमन के लिए आदित्यपुर नये एवं पुराने पुल से व्यवसायिक वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्णय से पूर्व पूरी स्थिति पर विचार हेतु एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया.
समिति में सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी वएँ ट्रैफिक डीएसपी रहेंगे. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, एडीसी गणोश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां के एसपी मदन मोहन लाल, आयडा के प्रबंध निदेशक, सरायकेला -खरसावां के अपर समाहर्ता, आदित्यपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
उद्योग सचिव के 30 नवंबर 13 के पत्र के आलोक में आयुक्त द्वारा बैठक की गयी. बैठक में आदित्यपुर टॉल ब्रिज से होकर व्यवसायिक वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करने और शुल्क संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि पीपीपी मोड के आधार पर एटीबीसीएल द्वारा निर्मित टॉल ब्रिज पर व्यवसायिक वाहनों का आवागमन अपेक्षित रुप से नहीं होने के मुख्य कारण मेरिन ड्राइव सड़क का निर्माण पूरा नहीं होना है. मेरिन ड्राइव सड़क के निर्माण होने पर वाणिज्यिक वाहनों का संचालन सही तरीके से होने की संभावना है.
आदित्यपुर के पुराने एवं नये पुल से व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगाने से पूर्व स्थिति जानने के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. आयडा एमडी को गठित समिति को मार्ग दर्शन एवं सहयोग करने की जिम्मेवारी दी गयी.