जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट ठप होने के कारण बुधवार सुबह साढ़े सात बजे से जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके अौर आदित्यपुर में रुक-रुक कर बिजली की आपूर्ति हुई. लोड शेडिंग की स्थिति में गम्हरिया, चांडिल, गोलमुरी पावर ग्रिड में 35-40 फीसदी बिजली कटौती कर आपूर्ति की गयी है.
अौद्योगिक इकाइयों के उत्पादन पर भी असर. बिजली की आपूर्ति में कटौती की वजह से जमशेदपुर अौर आदित्यपुर के आवासीय क्षेत्रों के अलावा आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल, जमशेदपुर व घाटशिला की अौद्योगिक कंपनियों के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. मानगो के कई इलाके में जलापूर्ति बाधित हुई. बिजली आपूर्ति बाधित होने से मानगो के कई इलाकों में बुधवार के शाम के समय की जलापूर्ति बाधित हुई.