तीनों को पैर और चेहरे पर चोट लगी है. कार सवार सुकेश साहू और उनकी पत्नी किरण देवी को भी हल्की चोटें आयी हैं. घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की है.
Advertisement
अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थानांतर्गत कबीरिया स्कूल के पास अनियंत्रित कार ने पल्सर बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये. तीनों को कार चालक सुकेश साहू अपनी कार से टीएमएच ले जाकर इलाज कराया उसके बाद तीनों को घर भेज दिया गया. घायलों में भाटिया बस्ती के राकेश कुमार, […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थानांतर्गत कबीरिया स्कूल के पास अनियंत्रित कार ने पल्सर बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये. तीनों को कार चालक सुकेश साहू अपनी कार से टीएमएच ले जाकर इलाज कराया उसके बाद तीनों को घर भेज दिया गया. घायलों में भाटिया बस्ती के राकेश कुमार, नार्दन टाउन के शिवम राव और सौरभ शामिल हैं.
अचानक बाइक मोड़ने से हुआ हादसा. जानकारी के अनुसार सुकेश अपनी पत्नी के साथ कदमा से बिष्टुपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान गोल चक्कर के पास बाइक सवार ने अचानक गाड़ी मोड़ दी. सामने बाइक देख सुकेश ने कार में ब्रेक लगायी लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां आपस में टकरा चुकी थीं. पुलिस के मुताबिक पल्सर बाइक शिवम चला रहा था. बाइक सवार तीनों हेलमेट नहीं पहने थे. घटना के बाद बाइक और कार को बिष्टुपुर पुलिस थाना ले आयी. साथ ही तीनों घायलों के परिवारवालों को घटना की सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement