30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 हजार किराया कम होने पर अधिकांश का अॉप्शन कोलकाता

24 हजार किराया कम हाेने पर अधिकांश का अॉप्शन काेलकाता -मक्का-मदीना के लिए 21 के बदले 9 हवाई अड्डाें से भेजे जायेंगे हज यात्री (फ्लैग)17 मक्का उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर हज पर मक्का-मदीना जानेवालें के लिए इंबार्केशन प्वाइंट (मरकजे रवानगी) 21 से घटाकर 10 कर दिये जायेंगे. सुरक्षा समेत अन्य कारणाें से छाेटे राज्याें से […]

24 हजार किराया कम हाेने पर अधिकांश का अॉप्शन काेलकाता -मक्का-मदीना के लिए 21 के बदले 9 हवाई अड्डाें से भेजे जायेंगे हज यात्री (फ्लैग)17 मक्का उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर हज पर मक्का-मदीना जानेवालें के लिए इंबार्केशन प्वाइंट (मरकजे रवानगी) 21 से घटाकर 10 कर दिये जायेंगे. सुरक्षा समेत अन्य कारणाें से छाेटे राज्याें से हाेनेवाली हज की उड़ान काे बंद करने की याेजना है. झारखंड के हाजियाें की उड़ान रांची से तय है, लेकिन उन्हें काेलकाता का भी अॉप्शन दिया जा रहा है. रांची के बजाय हाजी यदि काेलकाता से उड़ान भरेंगे ताे उन्हें 24 हजार रुपये कम किराया देने होंगे. ऐसे में अधिकांश हज यात्री काेलकाता अॉप्शन में राइट क्लिक कर रहे हैं. सेंट्रल हज कमेटी ने साफ किया है यह जरूरी नहीं कि अॉप्शन चुन लेने मात्र से उड़ान स्थल तय हाे जायेगा. अंतिम समय में इसमें फेरबदल संभव है. हज यात्रा से जुड़े कार्याें काे देखनेवाले हाजी आफाक ने बताया कि झारखंड के लाेगाें से यदि बंगाल का काेटा भर जायेगा ताे उनका उड़ान स्थल बदला भी जा सकता है. उड़ान की जानकारी यात्रियाें काे 15 दिन पहले एसएमएस से भेजी जायेगी, जबकि उनका इंटिमेशन कार्ड डाक से घर के पते पर भेजा जायेगा. इंटिमेशन कार्ड में तय उड़ान में ही यात्री काे जाना हाेगा. पहले चरण में छाेटे राज्याें काे पड़ाेस के बड़े राज्याें में उड़ान की सुविधा प्रदान की जा रही है. झारखंड, आेड़िशा, असम के यात्रियाें की उड़ान काेलकाता हवाई अड्डा से तय हाेगी. 81 हजार की पहली किस्त पहली किस्त के रूप में हज यात्रियों को 81 हजार रुपये का भुगतान करना हाेगा. दूसरी किस्त के रूप में झारखंड के लाेगाें काे रांची से उड़ान भरने के लिए 1,07,275 रुपये आैर काेलकाता से उड़ान भरने के लिए 83,027 रुपये ही चुकाने हाेंगे. 24 हजार रुपये बड़ी रकम साकची हज कमेटी में हज का फाॅर्म भरने पहुंचे सेवानिवृत्त माेहम्मद असलम ने कहा कि एक परिवार से कम से कम 3-4 लाेग हज पर जाते हैं. ऐसे में काेलकाता से उड़ान भरनेवालाें झारखंडी आजमीन ए हज काे एक लाख रुपये कम चुकाने हाेंगे. 21 स्थान से हाेती है उड़ानरांची, श्रीनगर, गुवहाटी, गया, इंदाैर, भाेपाल, मैंगलाेर, आैरंगाबाद, गाेवा, वाराणसी, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, काेलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, काेची, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, नागपुर. 10 स्थान जहां तय हाे रही है उड़ान9 राज्याें के दस हवाई अड्डाें काे भविष्य में उड़ान के लिए चयनित किया जा रहा है. इनमें दिल्ली, काेलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, काेचीन, अहमदाबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें