– कदमा थाना प्रभारी व दारोगा पर लगा आरोप
– नाबालिग को भगाकर शादी करने के मामले की शिकायत करने गया था पिता
– केस दर्ज करने के एवज में 10 हजार रु मांगने का लगाया आरोप
– विधायक बन्ना पहुंचे थाना, सिटी एसपी को दिया 72 घंटे का समय
– सिटी एसपी ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का दिया आश्वासन
जमशेदपुर : नाबालिग को भगाकर शादी करने के मामले की शिकायत करने पहुंचे लड़की के पिता ने कदमा थाना प्रभारी व दारोगा पर मामला दर्ज करने के एवज में 10 हजार रुपये घूस मांगने व इनकार करने पर थाना परिसर में पिटाई करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पाकर विधायक बन्ना गुप्ता थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी कार्तिक एस से विधायक ने बात की और कार्रवाई की मांग की.
विधायक ने सिटी एसपी को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इधर सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि थानेदार व दारोगा पर रुपये मांगने के आरोप की बिंदु पर जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
क्या है मामला
कदमा भाटिया बस्ती निवासी अमित कुमार (काल्पनिक नाम) की नाबालिग बेटी 15 अप्रैल को प्रेमी अभिजीत चक्रवर्ती संग भाग गयी थी. दोनों ने गोलपहाड़ी मंदिर में शादी रचायी और वहां से कोलकाता चले गये. परिजनों के दबाव में 16 अप्रैल को दोनों जमशेदपुर लौट आये. दोनों आदित्यपुर में रहने लगे. आदित्युपर में अभिजीत का घर है. रविवार को अमित कुमार ने अभिजीत और अपनी बेटी को कदमा आवास में बुलाया.
घर आने पर पिता व भाई ने अभिजीत और उसके भाई की पिटाई कर दी. अभिजीत को कदमा थाना लेकर गये. पुलिस ने अभिजीत को हिरासत में ले लिया. थाना में नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज करने की लिखित शिकायत की. आरोप है कि इस बीच पुलिस ने लड़की के पिता की पिटाई कर दी. आरोप लगाया गया कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के एवज में रुपये मांगे.