जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. आइआर के जीएम सुमंत सिन्हा के आदेश से यह तबादला किया गया है. कंपनी के कैब एंड काउल के सीनियर मैनेजर केशव मणि को सपोर्ट सर्विसेज में उसी पद पर पदस्थापित किया गया है.
इसी तरह सपोर्ट सर्विसेज के अमित पांडेय को कांट्रैक्ट लेबर का मामला देखने को कहा गया है. कैब एंड काउल के वर्शिन सहाय को वेहिकल फैक्टरी वन में भेजा गया है. इसी तरह मैनेजर अंशु सिन्हा को कैब एंड काउल में भेजा गया है. यह तबादला एक जून से ही प्रभावी कर दिया गया है.
टाटा स्टील में तबादला
टाटा स्टील में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के हेड अजीत कुमार सिंह को उपाध्यक्ष इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट कार्यालय में भेज दिया गया है. वे आलोक कनागत के सहायक की भूमिका में काम करेंगे.