घाटशिला : हावड़ा-दुर्ग (साप्ताहिक) ट्रेन से गिरकर आर्मी जवान यश कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना 18 अप्रैल की देर रात चाकुलिया व कोकपाड़ा के बीच घटी. बेहोशी की हालत में उसे शनिवार को आरपीएफ के जवानों ने अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे एमजीएम रेफर किया गया. जानकारी मिलने पर सोनारी आर्मी कैंप के पदाधिकारी घायल जवान को टीएमएच ले गये.
आरपीएफ जवानों के मुताबिक आर्मी जवान के आइ कार्ड में यश कुमार नाम अंकित है. वह बेंगलुरु में पैराशूट ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत है. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र सोरेन और चिकित्सक डॉ कमलेश प्रसाद ने बताया कि जवान के सिर और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट पहुंची है.