जमशेदपुरः टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए दो कमरा आरक्षित कर दिया गया है. कमरा मिलना शुरू भी हो गया है.शुक्रवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने पुरी के गेस्ट हाउस संचालक के साथ मीटिंग की और समझौता पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत टाटा स्टील के कर्मचारियों के रेट के मुताबिक ही कमरा की बुकिंग की जायेगी. इसके बदले सब्सिडी का भुगतान होटल संचालक को किया जायेगा, जिसका खर्च का वहन टाटा वर्कर्स यूनियन ही करेगी.
पीएन सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब परेशानी दूर हो जायेगी. बुकिंग की सारी प्रक्रिया यूनियन से ही चलेगी. बताया जाता है कि सौ से 150 रुपये में दो से तीन बेड वाले कमरे की बुकिंग होगी.