Advertisement
वारदात: पूजा करने जा रही महिला को दो युवकों ने घेरा, पिस्तौल दिखा चेन छीना
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के एमआइजी कॉलोनी में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार दो युवक पिस्तौल दिखाकर एक महिला के गले सोने की चेन व मंगल सूत्र छीन कर फरार हो गये. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच करते हुए आसपास के घरों […]
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के एमआइजी कॉलोनी में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार दो युवक पिस्तौल दिखाकर एक महिला के गले सोने की चेन व मंगल सूत्र छीन कर फरार हो गये. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच करते हुए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी महिला एमआइजी 177 निवासी जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत अभियंता कृष्ण कुमार सिंह की पत्नी आशा सिंह ने बताया कि घटना के समय वह पास के शिव मंदिर में हमेशा की तरह पूजा करने जा रही थी.
प्रशिक्षु डीएसपी ने की जांच. घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ सुमन लकड़ा, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह, आरआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल मामले की जांच की. इस दौरान एक मकान में लगे लगे कैमरे की रिकार्डिंग में भाग रहे अपराधी नजर आये. गाड़ी चला रहा युवक हेलमेट लगाये था व पीछे बैठा युवक गमछा से मुंह ढंका था. कम रोशनी के कारण यह तस्वीर साफ नहीं थी. पुलिस अन्य कैमरों के भी फुटेज की जांच करने में जुटी है.
महिला ने अपराधियों को लोटे से मारा
आशा सिंह ने बताया कि वह विगत 23-24 सालों की भांति कॉलोनी की मुख्य सड़क पर स्थित मंदिर में पूजा करने जा रही थी. मंदिर से कुछ दूरी पर उन्होंने देखा कि दो युवक अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर पॉलीथीन का कैरी बैग लिये खड़े थे, उन्हें लगा कि वे फूल तोड़ने वाले लोग हैं. जब वे उनकी ओर बढ़ने लगे तो उन्होंने चोर-चोर का शोर मचाया, लेकिन वे नहीं रूके और उनके गले पर झपट्टा मार चेन व मंगल सूत्र ले लिया. इस दौरान उन्होंने पूजा के लोटे से उन पर वार करना शुरू कर दिया. उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल लिया. कुछ दूरी पर फूल तोड़ रहे एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने उनपर पिस्तौल तान फायर किया, टिक आवाज हुई लेकिन गोली नहीं चली. इसके बाद दोनों अपराधी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार हो कॉलोनी की तरफ से ही बनतानगर की ओर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement