इससे संबंधित खबर मंगलवार को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने तय किया है कि आधार कार्ड को अनिवार्य किया जायेगा, लेकिन इसके लिए अभिभावकों को समय दिया जायेगा. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार की अोर से आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है.
इसी वजह से इस साल बच्चों के एडमिशन के वक्त ही इसे सुनिश्चित करवाया जा रहा है, लेकिन इस आधार पर बच्चों के छांटने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि अभिभावक एडमिशन के वक्त तक हर हाल में बच्चे का आधार कार्ड बनवा लें. फाॅर्म जमा करने की वक्त ही आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म किया गया है.