जमशेदपुर : गुरुवार (17 अप्रैल) को होने वाले मतदान के दौरान बूथों की सुरक्षा के लिए बुधवार को पुलिस लाइन से पुलिस पार्टी रवाना हुई. पुलिस लाइन में विधान सभा वार बैरक गठन कर जवानों को रवाना किया गया. उनके साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. देर शाम तक पुलिस लाइन में रांची, बोकारो सहित अन्य जिलों से जवानों का आना जारी रहा.
महिला फोर्स भी तैनात : बूथों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला फोर्स की तैनाती की गयी है. रांची से आरएपी की महिला बटालियन को बुलाया गया है. नक्सल क्षेत्र में डय़ूटी तैनाती के बारे में एक महिला सुरक्षाकर्मी ने बताया कि जब काम ही यही है तो ऐसे में डरने से काम नहीं चलेगा.
गर्मी से परेशान जवान : बढ़ती गर्मी के कारण जवानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव डय़ूटी पर बुलाये गये जवान बस से उतरने के बाद गरमी से राहत पाने के लिए इधर-उधर पेड़ के नीचे बैठ कर समय गुजारते रहे.
एसएसपी सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे पुलिस लाइन. जवानों की सुविधा और उनके आने-जाने की व्यवस्था देखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आमोल वी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, ग्रामीण एसपी, सिटी डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे. एसएसपी होमकर ने पुलिस लाइन पहुंच कर बाहर से पहुंची पुलिस पार्टी का जायजा लिया. बूथ पर डय़ूटी में लगाये जवानों के आने-जाने की व्यवस्था, खाने के प्रबंध आदि के बारे में पूछताछ की.