इस आरोप में मंसा जेल में बंद था. जेल से निकलने के बाद वह तड़ीपार हो गया. तड़ीपार के बाद मंसा घर आया था. रविवार की रात तिलो भट्ठा में घर के पास भाइयों के साथ मंसा महाली खड़ा था. तभी सभी पहुंचे और तलवार से हमला करने का बदला लेने की बात कहकर मारपीट करने लगे.
घायल मंसा सभी अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में मौत होने के बाद रास्ते में झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने मंसा के भाई लखिंदर महाली के बयान पर समीर सरदार, छोटू उर्फ सम्राट सरदार, लखिंदर सरदार, मोचू उर्फ राज कर्मकार, राजेश उर्फ बांदूर, गोलू कर्मकार तथा एक नाबालिग के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सम्राट सरदार, राज कर्मकार, गोलू कर्मकार तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार है.