जमशेदपुर : टाटा स्टील के 1300 कर्मचारियों को री-ऑर्गेनाइजेशन (आरओ) बेनीफिट मिलेगा. वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) के तहत मैनपावर फाइनल होने के बाद अब बेनीफिट का इंतजार है. आरओ बेनीफिट नवंबर तक मिलने की उम्मीद है. वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) में एरिया मैकेनिकल मेंटेनेंस के 837 और फील्ड मैकेनिकल मेंटेनेंस के 582 कर्मचारियों का री-ऑर्गेनाइजेशन हुआ है.
लेकिन,कर्मचारियों को आरओ बेनीफिट नहीं मिल रहा है.टाटा वर्कर्स यूनियन में यह सवाल उठाया गया है कि जब फील्ड मेंटेनेंस कर्मियों को इसका लाभ मिल रहा है तो एरिया मेंटेनेंस को इसका फायदा क्यों नहीं दिया जा रहा. इसके तहत नये व पुराने कर्मचारियों का रिक्त पदों पर नियोजन सहित एकमुश्त प्रमोशन का लाभ मिलना था. लेकिन यह समझौता अब तक धरातल पर नहीं उतरा है.
फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल में ये विभाग हैं : क्रेन ग्रुप-1, क्रेन ग्रुप-2, हाइटेंशन ग्रुप, इंस्ट्रूमेंटेशन, सप्लाइ ग्रुप, एमइडी इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, एमइडी इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज, एमइडी ऑफिस, एमइडी सप्लाइ
फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल में ये विभाग है : आयरन मेकिंग, स्टील मेकिंग, मिल्स, इंफ्रा व बेल्ट ग्रुप
एरिया-फील्ड मेंटेनेंस के कर्मियों को होगा लाभ
फील्ड मेंटेनेंस : सभी कर्मचारी, जो 1 जनवरी 2016 से कंपनी के पे-रोल पर थे और इस समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख में पे-रोल पर रहेंगे, वे भी इस पुनर्गठन के कारण होने वाले लाभ के हकदार होंगे.
एरिया मेंटेनेंस : वे कर्मचारी, जो एक ऐसी स्थिति में कार्य कर रहे हैं, जहां विचार-विमर्श के बाद तय मैनपावर की निर्धारित संख्या पर पहुंचा गया है और काम के बोझ में बढ़ोतरी या कम मैनपावर या आवश्यकता से अधिक कौशल के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप इस संख्या पर पहुंचा गया है, वे भी इस पुनर्गठन के कारण होने वाले लाभ के हकदार होंगे.
टाटा स्टील को स्टील इंडस्ट्री वेबसाइट ऑफ द इयर अवार्ड
जमशेदपुर. टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की ओर से स्टील इंडस्ट्री वेबसाइट ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया है. वर्ल्ड स्टील जेनरल असेंबली की ओर से बेल्जियम के ब्रुसेल्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम आनंद सेन और टाटा स्टील के ग्रुप डायरेक्टर कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन चाणक्य चौधरी ने अवार्ड हासिल किया.
पांच आधार पर यह अवार्ड दिया गया है, जिसमें ओवरऑल डिजाइन, लोडिंग व पेज डिलिवरी, इंफाॅरमेशन रेंज व रिलेवेंस, नेविगेशन इज और नयी तकनीक का इस्तेमाल शामिल है. टाटा स्टील के वेबसाइट www.tatasteel.com को सदस्यों का रिव्यू किये जाने के बाद यह अवार्ड दिया गया. ग्रुप डायरेक्टर चाणक्य चौधरी ने बताया कि स्टील इंडस्ट्री में यह सम्मान पाना गर्व की बात है. यह आठवां स्टील अवार्ड था. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की ओर से यह अवार्ड समारोह पहली बार 2010 में टोकयो में आयोजित हुआ था.
टिमकेन में उठी बोनस की मांग
नाराज कर्मी पूर्व महामंत्री के नेतृत्व में पहुंचे यूनियन कार्यालय
जमशेदपुर. टिमकेन कंपनी के कर्मचारियों को दीपावली तक भी बोनस समझौता नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नाराज कर्मी पूर्व महामंत्री विजय यादव के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय पहुंचे. अध्यक्ष और महामंत्री के वहां मौजूद नहीं होने पर कर्मियों ने ऑफिस बियररों से बोनस समझौता नहीं होने पर सवाल दागा. विजय यादव ने कहा कि यूनियन नेतृत्व दो- तीन के अंदर बोनस दिलाने की पहल करे, नहीं तो वे सीधे प्रबंधन से मिलकर बात करेंगे. टिमकेन प्रबंधन और मान्यता प्राप्त यूनियन के बीच नये फॉर्मूला को लेकर जिच कायम है. इस वजह से बोनस समझौता नहीं हो पाया है. इस मौके पर टिमकेन यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट आरके प्रसाद, आदिक बार, उपाध्यक्ष संजय दत्ता, पवन शर्मा सहित अन्य ऑफिस बियरर मौजूद थे.
हम लोग बात करेंगे, समय लगेगा : अध्यक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि इस मामले को लेकर हम गंभीर हैं. बातचीत कर बेहतर रास्ता निकाला जायेगा. अभी मीटिंग का ड्राफ्ट आयेगा, जिसके बाद सहमति दी जायेगी और उसके बाद बेनीफिट पर बातचीत कर लाभ दिलाया जायेगा.