21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : स्क्रैप व्यापारियों से जाती थी करोड़ो की रंगदारी

अखिलेश गैंग को रुपये पहुंचाने वाले शहर के व्यापारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की, पूछताछ में खुलासा जमशेदपुर : अखिलेश सिंह ने गुरुग्राम में जिला पुलिस को पूछताछ में शहर से जाने वाली रंगदारी के बारे में बताया है. उसने कुछ स्क्रैप व्यापारियों के नाम बताये हैं, जो उसके नाम पर बड़े व […]

अखिलेश गैंग को रुपये पहुंचाने वाले शहर के व्यापारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की, पूछताछ में खुलासा
जमशेदपुर : अखिलेश सिंह ने गुरुग्राम में जिला पुलिस को पूछताछ में शहर से जाने वाली रंगदारी के बारे में बताया है. उसने कुछ स्क्रैप व्यापारियों के नाम बताये हैं, जो उसके नाम पर बड़े व शहर के बाहर के व्यापारियों से प्रतिटन रंगदारी लेकर उसको को पहुंचाते थे. अखिलेश ने पुलिस को जिनके नाम बताये हैं उसके अनुसार पुलिस व्यापारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अखिलेश को शहर से प्रत्येक महीने करोड़ों रुपये रंगदारी जाती थी.
स्क्रैप व्यापारियों द्वारा रंगदारी अखिलेश के भेजे गये आदमी को हो दी जाती थी. इसके बाद उस आदमी से रंगदारी की राशि कई चैनलों के जरिये उस तक पहुंचती थी. अखिलेश ने कहा कि वह टाटा स्टील में काम करने वाले बड़े स्क्रैप व्यापारियों से रंगदारी वसूलता था. इसके अलावा बड़बिल व गुआ में चलने वाले माइंस कारोबार में भी शहर के एक बड़े कारोबारी के साथ शेयर में रुपये लगाये हैं. इसके अलावा नोएडा, बनारस, जयपुर, देहरादून में भी अपना कारोबार फैलाया है. पूछताछ में उसने कुछ और चल-अचल संपत्ति के बारे में पुलिस को बताया है.
अखिलेश का कारोबार देखने वाले तीन सहयोगी को पुलिस ने उठाया
जिला व हरियाणा पुलिस की टीम ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह से पूछताछ के बाद नोएडा समेत अन्य राज्यों में उसका कारोबार देखने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
तीनों को लेकर टीम अन्य जगहों पर छापामारी कर साथियों की तलाश कर रही है. अखिलेश के जब्त मोबाइल पर पुलिस को कोडवर्ड में कुछ नंबर ए, बी, सी व डी के नाम से सेव मिले. इन नंबरों के बारे में अखिलेश ने कुछ नहीं बताया, बाद में तकनीकी सेल से पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस ने कोडवर्ड के नंबरों वाले को भी उठाकर पूछताछ कर रही है. ये ऐसे नंबर हैं जो अखिलेश सिंह से बराबर संपर्क में थे. अखिलेश के फोन में सिर्फ 12 लोगों के नंबर सेव मिले हैं.
जमशेदपुर कोर्ट में पुलिस दे सकती है अर्जी
अखिलेश को जमशेदपुर लाने की तैयार चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि उसको प्रोडक्शन रिमांड पर लाने के लिए पुलिस एक दो दिनों में कोर्ट में अर्जी देगी. पुलिस अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह को बिरसानगर थाने में फर्जी दस्तावेज बनाकर चल व अचल संपत्ति अर्जित करने के दर्ज मामले में प्रोडक्शन पर लायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें