Advertisement
पोटका: उत्क्रमित मवि बांगो में शिक्षक ने छात्र को पीटा, पांच घंटे बंधक बने रहे शिक्षक
पोटका. पोटका थानांतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांगो के सहायक शिक्षक पर आठवीं के छात्र की पिटाई और उसकी मां से धक्का-मुक्की व मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एचएम समेत आठ शिक्षकों को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. घटना बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के समझाने […]
पोटका. पोटका थानांतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांगो के सहायक शिक्षक पर आठवीं के छात्र की पिटाई और उसकी मां से धक्का-मुक्की व मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एचएम समेत आठ शिक्षकों को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. घटना बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीण आरोपी शिक्षक गौरांग सरदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान आरोपी शिक्षक को लोगों ने पीटने के लिए कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस से नोक-झोंक हुई.
बीइइओ मुरारी शाह ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने और तीन सदस्यीय टीम से जांच कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षकों को मुक्त किया. घटना के विरोध में महिलाएं आक्रोशित थीं. वे आरोपी शिक्षक से मारपीट पर उतारू थीं. पुलिस ने पूरी सुरक्षा के साथ आरोपी शिक्षक को बंधक बने कमरे से निकालकर जीप में बैठाकर थाने ले गयी. दूसरी आेर, बीइइओ सह आरइओ मुरारी शाह ने बताया कि आरोपी शिक्षक गौरांग सरदार को उमवि बांगो से हटाकर मुख्यालय बुला लिया गया है.
ये शिक्षक बने रहे बंधक
प्रधानाध्यापक विनोद कुमार तिवारी, सहायक शिक्षक गौरांग सरदार (आरोपी), दिनेश कुमार शर्मा, परशुराम दास, विश्वजीत गोप, विवेकानंद गोप, रामरंजन गोप व रवींद्र नाथ भकत.
छात्र का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
घटना के बाद ग्रामीण शिक्षक पर कार्रवाई के साथ पीड़ित छात्र के इलाज की मांग कर रहे थे. इस दौरान बंधक बने शिक्षकों में एक रामरंजन गोप को छात्र का ईलाज के लिए सदर अस्पताल खासमहल भेजा गया. वहां पीड़ित छात्र का इलाज कराया गया. शिक्षक रामरंजन गोप ने कहा कि चिकित्सकों ने बताया कि रवींद्र रजक को मामूली चोट लगी है. इसकी दवा दी गयी है.
कोट
फिलहाल शहर में नहीं हूं. मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. शहर लौटने के बाद पूरे मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बांके बिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम
शिक्षक ने धक्का-मुक्की व मारपीट की : श्रावंती रजक
केप्सन: 11 हाता-9
पीड़ित छात्र रवींद्र रजक की मां श्रावंती रजक ने बताया कि बेटे की पिटाई की सूचना पर वह विद्यालय पहुंची. शिक्षक गौरांग सरदार से मामला जानना चाहा, शिक्षक ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की व मारपीट की.
शिक्षक को हटाया गया, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच : बीइइओ
केप्सन: 11 हाता-11 मुरारी शाह.
पोटका-वन के बीइइओ सह आरइओ मुरारी शाह ने बताया कि आरोपी शिक्षक गौरांग सरदार को उमवि बांगो से हटाकर मुख्यालय बुलाया गया है. उसके स्थान पर महिला शिक्षिका जानकी मुर्मू को पदस्थापित किया गया. घटना की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी.
बाहर खड़ा था, शिक्षक पीटने लगे
पीड़ित छात्र रवींद्र रजक ने बताया कि सुबह 7:30 बजे के वह स्कूल के बाहर खड़ा था. शिक्षक गौरांग सरदार आये और लाठी से पीटने लगे. उसे कमरे के अंदर ले जाकर पिटाई की.
गाली दी, तो हल्की पिटाई की : शिक्षक
आरोपी शिक्षक गौरांग सरदार ने कहा कि वह बुधवार की सुबह विद्यालय की सफाई करा रहे थे. छात्र रवींद्र रजक को सफाई करने को कहा. इसपर उसने गाली दी. उन्होंने डंडा से हल्की पिटाई की. छात्र की मां श्रावंती रजक के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की बात निराधार है. छोटे से मामले को बेवजह तूल दिया गया. ऐसी कोई बात नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement