21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाखी आज,नये प्रधानों को मिलेगा चार्ज

जमशेदपुर : खालसा पंथ का स्थापना दिवस (सृजना दिवस) सोमवार को पूरे शहर के गुरुद्वारों में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. गुरुद्वारा में पहले पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति होगी, इसके बाद कीर्तन दरबार सजेगा. गुरुद्वारे में वर्षभर का लेखा जोखा भी संगत के बीच गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान व […]

जमशेदपुर : खालसा पंथ का स्थापना दिवस (सृजना दिवस) सोमवार को पूरे शहर के गुरुद्वारों में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. गुरुद्वारा में पहले पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति होगी, इसके बाद कीर्तन दरबार सजेगा. गुरुद्वारे में वर्षभर का लेखा जोखा भी संगत के बीच गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान व सचिव प्रस्तुत करेंगे. वैशाखी के दिन गुरुद्वारों के प्रधान चार्ज लेते हैं.

चुने गये गुरुद्वारा के प्रधान. मानगो गुरुद्वारा-गुरमुख सिंह मुखे, टेल्को गुरुद्वारा- इंद्रजीत सिंह, बारीडीह गुरुद्वारा- अमरजीत सिंह, सोनारी गुरुद्वारा- राजेंद्र सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा- इंद्रजीत सिंह,बर्मामाइंस गुरुद्वारा-गुरदयाल सिंह,मनीफिट गुरुद्वारा- दलजीत सिंह, ह्यूम पाइप गुरुद्वारा- दलबीर सिंह,बागबेड़ा गुरुद्वारा- रवेल सिंह, सीतारामडेरा गुरुद्वारा- करम सिंह, सुंदरनगर गुरुद्वारा-सुरेंद्र सिंह, सारजामदा गुरुद्वारा- भूपेंद्र सिंह, कदमा गुरुद्वारा – नानक सिंह, प्रकाशनगर गुरुद्वारा-दलबीर सिंह,तारकंपनी गुरुद्वारा- तरसेम सिंह,गम्हरिया गुरुद्वारा-पाल सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें