28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : कई कर्मियों ने यूनियन व एकाउंट से संपर्क साधा, बोनस से कट गये 30% तक आयकर

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की बोनस राशि एकाउंट में चली गयी है. बोनस राशि को लेकर कुछ कर्मचारियों ने टाटा वर्कर्स यूनियन और एकाउंट विभाग में संपर्क कर कम बोनस मिलने की शिकायत की है. शिकायतों में कहा गया है कि फाॅर्मूला के तहत जो राशि मिलनी चाहिए उससे कम मिली है. आयकर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की बोनस राशि एकाउंट में चली गयी है. बोनस राशि को लेकर कुछ कर्मचारियों ने टाटा वर्कर्स यूनियन और एकाउंट विभाग में संपर्क कर कम बोनस मिलने की शिकायत की है. शिकायतों में कहा गया है कि फाॅर्मूला के तहत जो राशि मिलनी चाहिए उससे कम मिली है. आयकर विभाग के नये नियम से भी टाटा स्टील में बोनस की राशि को लेकर परेशानी हुई है.

दरअसल, कर्मचारियों का स्लैब बढ़ चुका है. बोनस की राशि एकाउंट में पहुंचते ही आयकर विभाग ने बैंकों के माध्यम से एकाउंट से न्यूनतम 20 फीसदी जबकि अधिकतम 30 फीसदी तक बोनस की राशि को काट दी है.

सेवानिवृत कर्मचारियों के एकाउंट में भी पहुंचा बोनस : यह बोनस वित्तीय वर्ष 2016-17 का है. पिछले साल तक जिन कर्मचारियों ने काम किया है, उसके एकाउंट में भी बोनस की राशि पहुंच गयी है. उनके एकाउंट में भी कम पैसे मिलने की शिकायतें है. कर्मचारियों को उनके बेसिक व डीए के हिसाब से बोनस की राशि भेजी गयी है. 165 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटे गये हैं. इसमें करीब 99 करोड़ रुपये सिर्फ जमशेदपुर में भेजे गये हैं.
इनकम टैक्स कटौती से परेशानी : अध्यक्ष. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि इनकम टैक्स कटौती के कारण कर्मचारियों को परेशानी हुई है. स्लिप मिलने के बाद पता चल रहा है कि 30 फीसदी तक की कटौती कर दी गयी है. यूनियन और एकाउंट्स विभाग इसे देख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें