Advertisement
बिजली चोरी में नपे जीएम समेत 12 अफसर
जमशेदपुर: करोड़ों की बिजली चोरी, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र (जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में) जर्जर बिजली आपूर्ति व प्रधानमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण में सरजमीन पर काम शुरू नहीं करने व सुस्ती बरतने के मामले में झारखंड सरकार ने जमशेदपुर विद्युत जीएम केके वर्मा समेत एक दर्जन अधिकारियों को हटा दिया है. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी नीतिन मदन […]
जमशेदपुर: करोड़ों की बिजली चोरी, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र (जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में) जर्जर बिजली आपूर्ति व प्रधानमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण में सरजमीन पर काम शुरू नहीं करने व सुस्ती बरतने के मामले में झारखंड सरकार ने जमशेदपुर विद्युत जीएम केके वर्मा समेत एक दर्जन अधिकारियों को हटा दिया है. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी नीतिन मदन कुलकर्णी के आदेश से विद्युत जीएम समेत एक दर्जन अधिकारियों को यहां से हटाकर मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है.
वहीं गिरीडीह के जीएम अमरनाथ मिश्रा को जीएम के पद पर जमशेदपुर में पदस्थापित किया गया है. यह पहला मौका है जब बिजली जीएम केके वर्मा के अलावा घाटशिला के विद्युत कार्यपालक अभियंता नीतिश कुमार सिंह, धालभूमगढ़ के विद्युत एसडीओ रंधीर कुमार, चाकुलिया के विद्युत एसडीओ सत्येंद्र कुमार, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार तिवारी, एसडीओ यूएस केसरी, जमशेदपुर एमआरटी के कार्यपालक अभियंता क्षेत्र मोहन हेसा, एसडीओ प्रणव तिवारी, कार्यपालक अभियंता डब्ल्यू एंड एमएम प्रवीण उरांव, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा, करनडीह के एसडीओ सह छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के पूर्व एसडीओ एनके मित्रा, चाईबासा एमआरटी के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार को एक साथ हटाने की कार्रवाई के साथ उनके स्थान पर नये एक दर्जन इंजीनियरों की पोस्टिंग की गयी है.
बिजली अधिकारियों का तबादला
नाम कहां थे कहां गये
केके वर्मा जीएम जमशेदपुर मुख्यालय
एएन मिश्र डीजीएम गिरिडीह जीएम जमशेदपुर
पीके विश्वकर्मा इइ धनबाद इइ जमशेदपुर
एलबी रंजन इइ रांची इइ जमशेदपुर
आनंद कौशिक इइ रामगढ़ इइ घाटशिला
सत्यदेव सिंह इइ रांची इइ आदित्यपुर
नमित कुमार एइ लातेहार एइ आदित्यपुर-2
रोहित मांझी एइ रांची एइ चकुलिया
इरफान खान एइ रांची एइ जमशेदपुर
धीरेंद्र कुमार एइ डालटेनगंज एइ धालभूमगढ़
विश्वंभर प्रसाद एइ सरायकेला एइ करनडीह
सिद्धार्थ शर्मा एसइ जमशेदपुर मुख्यालय
क्षेत्र मोहन हेसा इइ जमशेदपुर मुख्यालय
सुधीर कुमार इइ चाइबासा मुख्यालय
नीतीश सिन्हा इइ घाटशिला मुख्यालय
प्रवीण उरांव इइ जमशेदपुर मुख्यालय
पंकज तिवारी इइ आदित्यपुर मुख्यालय
प्रणव तिवारी एइ जमशेदपुर मुख्यालय
उदय एस केसरी एइ आदित्यपुर मुख्यालय
सत्येंद्र सिंह एइ चकुलिया मुख्यालय
रणधीर कुमार एइ धालभूमगढ़ मुख्यालय
नृपेंद्र कुमार मिश्र एइ करनडीह मुख्यालय
10 करोड़ से ज्यादा की चोरी पकड़ायी
जमशेदपुर एरिया बोर्ड में बिजली चोरी (लाइन लॉस) 37 फीसदी था. इसमें पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले में लगे एक दर्जन इंगोट प्लांट (स्टील फार्नेस) की बड़ी भूमिका थी. इसमें बिजली के बड़े अधिकारियों से सांठगांठ, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति, मीटर छेड़छाड़ व चेक मीटर को किसी ना किसी कारण से जल जाने पर प्रतिदिन लाखों अौर माह में करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जा रही थी. इतना ही नहीं, कई बार अौचक जांच अौर विशेष परिस्थिति में हुए जांच में बार-बार मीटर जलने को लेकर धालभूमगढ़ के इंगोट प्लांट मेसर्स हरिओम स्मेलटर के अलावा चांडिल के मेसर्स लॉड बालाजी, वनांचल, गम्हरिया के अमित गुप्ता, मेसर्स स्टेन, मोटर बनाने वाली कंपनी आदित्यपुर की मेसर्स ब्लू स्टार, चाकुलिया के मेसर्स शंकर फोरो अॉयल व सुखसागर, धालभूमगढ़ के मेसर्स गजानंद फोरो अॉयल में बिजली चोरी के मामले में करोड़ों की चोरी पकड़ायी. इन कंपनियों के मालिकों पर अलग-अलग थाना में कुल 10 करोड़ रुपये जुर्माना का रिकार्ड बिजली बोर्ड के पास था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement