जमशेदपुर : जिले में स्कूूलों में कमरों के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात सामने आयी है. दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के 20 स्कूलों में अतिरिक्त कमरे का निर्माण किया जाना था. इसके लिए पांच साल पूर्व ही कुल 82.50 लाख रुपये का फंड विभाग की अोर से जिले के अलग-अलग 20 स्कूलों के प्रिंसिपलों के खाते में डाल दिये गये थे, लेकिन पांच साल के बाद भी न ही स्कूल में अतिरिक्त कमरे का निर्माण हुआ अौर न ही उक्त आवंटित फंड जिला शिक्षा विभाग को वापस की गयी.
Advertisement
डीएसइ ऑफिस के कर्मचारियों व स्कूल प्रबंधन की सांठ-गांठ से पांच साल से दबा था मामला, स्कूलों को मिले 83 लाख का अता-पता नहीं
जमशेदपुर : जिले में स्कूूलों में कमरों के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात सामने आयी है. दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के 20 स्कूलों में अतिरिक्त कमरे का निर्माण किया जाना था. इसके लिए पांच साल पूर्व ही कुल 82.50 लाख रुपये का फंड विभाग की अोर से जिले […]
विभागीय कर्मचारियों और शिक्षकों की मिलीभगत की संभावना : सर्व शिक्षा अभियान की ओर से दिये गये फंड का पिछले पांच साल से न ही उपयोग किया गया है अौर न ही सरेंडर किया गया है. आखिर यह फंड किसके पास है, इसकी 100 फीसदी जानकारी विभाग के पास फिलहाल नहीं है. इस मामले में प्रथम दृष्टया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में संविदा पर कार्य कर रहे विभागीय कर्मचारियों की सहमति से ही उक्त राशि का दूसरे मदों में इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने 22 सितंबर को बैठक बुलायी है, जिसमें उन सभी 20 स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल होंगे, जिन्हें स्कूल में कमरे के निर्माण के लिए फंड दिया.
गया था. उक्त प्रिंसिपलों के साथ ही विभागीय कर्मचारियों को भी बैठक में शामिल किया जायेगा, ताकि आमने-सामने बात करने के बाद सच्चाई का पता चल सके.
संविदा पर बहाल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का वेतन रोका : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में संविदा पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है. कारण है कि संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को विभाग की अोर से जो लक्ष्य दिया गया है, वह पूरा नहीं हो रहा है.
स्कूल में कमरे निर्माण के लिए पूर्व में फंड दिये गये थे, लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया जा सका है. इस मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए 22 को बैठक बुलायी गयी है. जो भी दोषी होंगे वे बख्शे नहीं जायेंगे. अगर प्रिंसिपल के पास फंड पड़ा था अौर उन्होंने स्कूल नहीं बनवाया है, तो उन पर एफआइआर होगी, अगर विभागीय कर्मचारियों की कोई संलिप्तता है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी तय है.
बांके बिहारी सिंह, डीएसइ, पूर्वी सिंहभूम
इन स्कूलों में कमरों का होना था निर्माण
प्राथमिक विद्यालय उलियान
प्राथमिक विद्यालय भाटिया बस्ती
प्राथमिक विद्यालय कपाली बस्ती
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारूनिया, मूसाबनी
प्राथमिक विद्यालय दिलहारा, बहरागोड़ा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुतसुतली, मुसाबनी
प्राथमिक विद्यालय सरमंडा, पोटका
प्राथमिक विद्यालय राजदोहा
मध्य विद्यालय काशिदा, डुमरिया
मध्य विद्यालय कशियाबेड़ा
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाधाशोल
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छोटासती
प्राथमिक विद्यालय बिंगुबुड़ू
प्राथमिक विद्यालय गरीब नवाज
प्राथमिक विद्यालय दुगलाबेड़ा, डुमरिया
मध्य विद्यालय, कुईयानी, बोड़ाम
प्राथमिक विद्यालय दांगा, चाकुलिया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरीन डुंगरी, धालभूमगढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement