जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के नीलडीह गीतांजलि अपार्टमेंट के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग के पांचवें तल्ले से कूद कर विमला देवी (55) ने जान दे दी. महिला बच्चों के साथ बिरसानगर जोन नंबर सात में किराये के मकान में रहती थी.
बुधवार की सुबह पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक महिला बीमार थी और परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था. मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्यों से उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह अपने घर से निकल गयी थी. बुधवार की सुबह उसका शव मिला. महिला के बेटे के बयान पर बिरसानगर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.