जमशेदपुर: सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी फूल कुमारी देवी,सोनी कुमारी और संतोष कुमार यादव को उनके ही रिश्तेदार ने तलवार व बेस बॉल से हमला कर घायल कर दिया.
सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घटना बुधवार रात की है. इस संबंध में सोनारी थाना को लिखित सूचना दी गयी है. घायल सोनी ने बताया कि हमलावर दिलीप यादव रिश्ते में चाचा लगते हैं.
रात 10 बजे चाचा अपने दोस्त मंगलू, सोनी देवी, पंडित, रानी समेत 10 लोगों के साथ घर में घुस गये. उसके बाद तलवार और बेस बॉल से हमला कर दिया. जिससे मां फूल कुमारी देवी के हाथ में गंभीर चोट आयी है. वहीं संतोष और उसका सिर फट गया है. सोनी ने बताया कि उनका घर भी बगल में है. पिछले कई दिनों से चाची से घरेलू विवाद चल रहा था. इससे पहले भी दोनों पक्षों में लड़ाई हो चुकी है. सोनारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.