हेमचंद्र शर्मा पर इन्वेस्टमेंट कंपनी खोलकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगी करने का आरोप है. कंपनी द्वारा 15 प्रतिशत का ब्याज देने का प्रलोभन देकर कई लोगों ने कंपनी में राशि इन्वेस्ट करायी गयी. पुलिस ने हेमचंद्र शर्मा को वर्ष 2013 में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है.
राज्य के सभी चिटफंड घोटालों में सीबीआइ अपने यहां केस दर्ज करेगी. हाइकोर्ट ने सीबीआइ को सभी चिटफंड घोटाले की जांच का निर्देश दिया है. यह माना जा रहा है कि इसी सप्ताह सीबीआइ सभी केसों का नये सिरे से अनुसंधान शुरू करेगी. राज्य के विभिन्न जिलों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 215 से ज्यादा मामले दर्ज है.