विभाग की ओर से ऐसे नियुक्त सभी 59 शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खालको ने कहा शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनका जवाब शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में रखा जायेगा. इसके बाद कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा.
Advertisement
59 शिक्षक होंगे बर्खास्त
सरायकेला: जिले में फर्जी ढंग से नियुक्त 59 शिक्षक बरखास्त किये जायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रख कर इन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. ज्ञात हो कि जिले में वर्ष 2015 व 2016 में प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूलों के लिए जिला स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ी प्रकाश में आने […]
सरायकेला: जिले में फर्जी ढंग से नियुक्त 59 शिक्षक बरखास्त किये जायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रख कर इन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. ज्ञात हो कि जिले में वर्ष 2015 व 2016 में प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूलों के लिए जिला स्तरीय शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ी प्रकाश में आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया की जांच में खुलासा हुआ कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नियुक्ति की सही प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए गलत ढंग से 59 शिक्षकों की बहाली की गयी. लेकिन अब नियमों के विरुद्ध जाकर नियुक्त इन सभी शिक्षकों पर जल्द ही सेवा समाप्ति की कार्रवाई हो सकती है.
विभाग की ओर से ऐसे नियुक्त सभी 59 शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खालको ने कहा शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनका जवाब शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में रखा जायेगा. इसके बाद कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement