जमशेदपुर : सरना व सनातन धर्म एक जैसा है. देश की सदियों पुरानी सभ्यता और संस्कृति में भी यह समानता झलकती है. इसको बरकरार रखने की जरूरत है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वह शुक्रवार को सिदगोड़ा स्थित जैप 6 परिसर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजित करम महोत्सव […]
जमशेदपुर : सरना व सनातन धर्म एक जैसा है. देश की सदियों पुरानी सभ्यता और संस्कृति में भी यह समानता झलकती है. इसको बरकरार रखने की जरूरत है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वह शुक्रवार को सिदगोड़ा स्थित जैप 6 परिसर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजित करम महोत्सव के मौके पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ढोल-नगाड़ा बजाकर लोगों के साथ महोत्सव का आनंद उठाया.
साथ ही लोगों को बकरीद और करम पूजा पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के देवी-देवताओं का प्रकृति से भी जुड़ाव रहा है. पेड़-पौधे में देवी-देवता का वास होता है. इसलिए इसके संरक्षण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों सालों से भारत की एकता व अखंडता पर आंच नहीं आयी. चाहे 600 साल पुराना मुगलों का काल हो या बाद के अंग्रेजों का काल, हर समय भारत की एकता और अखंडता बरकरार रही. हाल के दिनों में छल-प्रपंच कर जनजातियों को मुख्यधारा और संस्कृति से अलग करने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसे लोगों की मंशा पूरी नहीं होगी. मौके पर वन संरक्षक संजीव कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
आदिवासी मुंडा समाज
व्रतियों ने नाच गाकर माता रानी को किया प्रसन्न
पुराना सीतारामडेरा बिरसा मंदिर प्रांगण में आदिवासी मुंडा समाज की ओर सामूहिक जावा जागरण व करम राजा की पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. व्रत रखीं युवतियां तीन दिनों से जावारानी माता की सेवा कर रही हैं शनिवार की शाम को व्रतियों ने करम गीत गाया व एक दूसरे का हाथ में हाथ लिए सामूहिक नृत्य कर माता जावारानी को प्रसन्न किया. अपने परिवार, समाज व समुदाय के लिए मनचाहा आशीष लिया. मुंडा समाज की युवती तुलसी सांडिल, रेणु बासा, रूपा सांडिल, स्वाति मुंडा, करिश्मा सामंत, बिदू बासा ने माता जावारानी का व्रत रखा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदलाल पातर, कृष्णा सांडिल, राधा मुंडा, मीना मुंडा, शांति देवी, रेखा जोरा, किरण सामंत, अंजलि योगदान दे रहे थे.
सिदगोड़ा जैप 6 परिसर में सीएम ने की करमा पूजा
वन विभाग की ओर से आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम