जमशेदपुर: सीबीआइ ने झारखंड के पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता दुलाल भुइयां द्वारा विधानसभा चुनाव 2000 और 2005 में दायर शपथ पत्र की प्रति पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमानी पांडेय से मांगी है.
सीबीआइ ने सात दिनों के अंदर शपथ पत्र उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर किया जा सके.
डीसी ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी सुबोध कुमार को दुलाल भुइयां द्वारा दिये गये शपथ पत्र की प्रति तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है. मधु कोड़ा प्रकरण में झारखंड हाइकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कोड़ा सहित राज्य के कई मंत्रियों के नाम का जिक्र था, उनमें दुलाल भुइयां का नाम भी शामिल था. जांच पड़ताल के बाद सीबीआइ आगे की कार्रवाई करेगी.