यूनियन ने प्रबंधन से वित्तीय वर्ष 2016-17 के आय-व्यय का ब्योरा मांगा था. यूनियन सूत्रों की माने तो प्रबंधन ने वित्तीय विवरण की जानकारी यूनियन को दे दी है. पिछले साल 12 फीसदी बोनस और 250 बाइ सिक्स के स्थायीकरण पर समझौता हुआ था. कर्मचारियों को न्यूनतम 15,900 और अधिकतम 38,150 रुपये बोनस के तौर पर मिले थे.
Advertisement
टाटा मोटर्स : बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का इंतजार, 30 से शुरू होगी बोनस वार्ता
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स में बोनस वार्ता 30 अगस्त से शुरू होगी. बोनस वार्ता में यूनियन की ओर अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह शामिल होंगे. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन बोनस वार्ता शुरू करने के लिए प्रबंधन को पत्र सौंप चुकी है. यूनियन ने प्रबंधन से वित्तीय वर्ष 2016-17 के आय-व्यय का ब्योरा […]
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स में बोनस वार्ता 30 अगस्त से शुरू होगी. बोनस वार्ता में यूनियन की ओर अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह शामिल होंगे. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन बोनस वार्ता शुरू करने के लिए प्रबंधन को पत्र सौंप चुकी है.
ग्रेड की तरह बोनस भी होगा बेहतर : तोते. टीएमएल ड्राइव लाइन के यूनिट बी (एचबीटीएल) के कैंटीन परिसर में सोमवार को यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री का कर्मियों ने अभिनदंन किया. गुरमीत सिंह तोते ने भरोसा दिलाया कि ग्रेड की तरह बोनस भी बेहतर होगा. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि बेहतर वेज के कारण ही मनोज कुमार के आश्रित को 33 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ मिल सका.
टाटा हिताची में बोनस वार्ता : टाटा हिताची कंपनी में बोनस वार्ता सितंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू होगी. यूनियन प्रबंधन को बोनस वार्ता शुरू करने के लिए पत्र सौंप चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement