कंप्यूटर के हार्ड डिस्क व बैंक खातों की जांच चल रही है. विभाग के अधिकारी के अनुसार, सर्वे में कारोबारी ने विभाग द्वारा टैक्स का दावा किये जाने के बाद उसे भुगतान करने की बात स्वीकार की है.
विभाग को एक से दो करोड़ की टैक्स हेराफेरी होने का अनुमान है. इधर, आयकर विभाग ने सोमवार को जुगसलाई के कपड़ा व्यवसायी कैलाश सरायवाला व ब्रदर्स के यहां आयकर सर्वे में एक करोड़ का टैक्स का दावा किया है, जिसे व्यापारी ने स्वीकार कर लिया है. कपड़ा कारोबारी के यहां सर्वे पूरा कर लिया गया है. यहां अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.