21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में चार से 24 हजार रुपये तक के बकरे

जमशेदपुर : ईद उल अजहा का त्याेहार चार सितंबर काे मनाया जायेगा. मुसलिम समुदाय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. हज यात्रा पर गये आजमीन ए हज ने जहां उमरा की धार्मिक प्रक्रिया का पहला पड़ाव पूरा कर लिया है, वहीं जमशेदपुर के लाेगाें ने ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर कुर्बानी के […]

जमशेदपुर : ईद उल अजहा का त्याेहार चार सितंबर काे मनाया जायेगा. मुसलिम समुदाय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. हज यात्रा पर गये आजमीन ए हज ने जहां उमरा की धार्मिक प्रक्रिया का पहला पड़ाव पूरा कर लिया है, वहीं जमशेदपुर के लाेगाें ने ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर कुर्बानी के लिए जानवराें की खरीद शुरू कर दी है.

साकची धाेबी नाला के पास लगे बाजार में रविवार को पटमदा, पुरुलिया के खस्सी व्यवसायी अपने-अपने जानवराें के साथ पहुंचे. सुबह लेकर शाम तक वहां यहां जाम की स्थिति बनी रही. बकरों की कीमत चार हजार से लेकर 24 हजार रुपये तक बतायी जा रही थी. कई लाेगाें ने माेल भाव कर बकरों की खरीद की. मानगाे के जावेद ने बताया कि कुर्बानी के पूर्व बकरों काे अपने घर में रखकर खिलाना-पालना जरूरी है. उसके साथ पुत्रवत व्यवहार किया जाना चाहिए. धातकीडीह के अकरम ने बताया कि बकरीद के ठीक पहले बकरों की कीमत काफी बढ़ जाती है, इसलिए अभी खरीद लेना ही बेहतर बात है.

30 से शुरू हाेंगे पांच दिन के अरकान : हज के आखिरी पांच दिन काफी हम हाेते हैं. 30 अगस्त काे शुरू हाेनेवाली धार्मिक परंपरा का समापन 4 सितंबर काे हज पूरा हाेने के साथ

हाेगा. नमाज, रोजे की तरह हज भी एक प्रकार की इबादत है. यह हर उस मुसलमान पर फर्ज है, जो मक्का तक आने-जाने का आर्थिक व शारीरिक सामर्थ्य रखता हो.

पूरी दुनिया से हज अदा करने के लिए मुसलमान मक्का में एकत्र होते हैं. 40-43 दिनाें के प्रवास में हाजी दस दिन मदीना-मुनव्वरा में गुजारते हैं. मदीना में मुहम्मद स. का रोजा मुबारक है. मक्का पहुंचकर खान ए करबा की परक्रिमा करते हैं. हज की प्रक्रिया पांच दिन तक चलती है, हज के मौके पर लोग अपने-अपने वतन की सलामती और खुशहाली के लिए भी दुआ करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें