जमशेदपुर: साकची आइएमए बिल्डिंग में रविवार को होने वाले जमशेदपुर आइएमए चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. मतदान पत्र मंगा लिये गये हैं. मतदान पत्र दो रंगों में होगा. पहले में अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव का नाम होगा. जबकि दूसरे पेपर में सदस्यों का नाम होगा. किसी भी सदस्य को चार वोट देना होगा. चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ गयी है.
सभी उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष मे करने के लिए अस्पताल, नर्सिग होम में जाकर कर डॉक्टरों से मिलने के साथ ही अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है. जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सके.
डीसी, एसपी को लिखा गया पत्र. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आइएमए चुनाव कमेटी ने डीसी व एसपी को पत्र लिखा है. चुनाव के समय करीब 1000 डॉक्टर मौजूद रहेंगे. साथ ही चुनाव से लेकर परिणाम तक बिजली नहीं कटे, इसके लिए टाउन ऑफिस को पत्र लिखा गया है.