जमशेदपुर: कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय के निर्देशानुसार उपायुक्त अमित कुमार ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालयों का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बुधवार को कल्याण-आइटीडीए विभाग की योजनाअों की समीक्षा की. उन्होंने गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा हॉस्टल में आश्रम विद्यालय संचालित होने को गंभीरता से लेते हुए विशेष […]
जमशेदपुर: कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय के निर्देशानुसार उपायुक्त अमित कुमार ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालयों का सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बुधवार को कल्याण-आइटीडीए विभाग की योजनाअों की समीक्षा की. उन्होंने गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा हॉस्टल में आश्रम विद्यालय संचालित होने को गंभीरता से लेते हुए विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जल्द आश्रम विद्यालय का काम करने का निर्देश दिया.
इस दौरान बताया गया कि छात्रवृति एवं साइकिल वितरण की अधिकांश राशि डीबीटी से लाभुकों के खाते में भेज दी गयी है. कल्याण पदाधिकारी वी माहेश्वरी ने बताया कि आवंटन प्राप्त होते ही कक्षा 2 से चार तक के विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी जायेगी. कक्षा 5 से 10 तक के अधिकांश विद्यार्थियों को छात्रवृति की राशि भेजी जा चुकी है, कुछ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि आवंटन मिलने के बाद भेजी जायेगी.
उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताअों को बिरसा आवास का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि बहरागोड़ा कॉलेज के भूतल का काम पूरा कर लिया गया है, जिस पर उपायुक्त ने उसे हैंड अोवर करने का निर्देश दिया. धालभूमगढ़ के कनास पंचायत में विद्यालय-छात्रावास का निर्माण जमीन विवाद के कारण अवरूद्ध है.
गुड़ाबांदा के सिंहपुरा आवासीय विद्यालय का काम पुरानी दर पर 40 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पटमदा के धुसरा में जर्जर आवासीय विद्यालय को ध्वस्त कर नया भवन बनाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी वी माहेश्वरी, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, सभी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे.