27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में निवेश से सीधे नहीं, अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा

जमशेदपुर. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि देश में स्टील की मांग बढ़ी है. कंपनी जमशेदपुर और कलिंगानगर में निवेश को जारी रखेगी. पांच सालों में 19 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और आगे भी करेगी, लेकिन इससे सीधे कोई नौकरी हो जायेगी, यह कहा नहीं जा सकता है, […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि देश में स्टील की मांग बढ़ी है. कंपनी जमशेदपुर और कलिंगानगर में निवेश को जारी रखेगी. पांच सालों में 19 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और आगे भी करेगी, लेकिन इससे सीधे कोई नौकरी हो जायेगी, यह कहा नहीं जा सकता है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार जरूर सृजित होंगे. श्री नरेंद्रन टाटा स्टील में झंडोतोलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील द्वारा निवेश करने से 30-40 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है.

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्टील की मांग बढ़ने के साथ ही चीन से निर्यात कम हुआ है. यह अच्छा संकेत हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मूलभूत संरचना में विकास के प्रयास कर रही है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं. यह सरकार को तय करना है कि कंपनी बंद न हो. कंपनी चलेगी तो सबको रोजगार मिलेगा. जीएसटी के बारे में श्री नरेंद्रन ने कहा कि यह उद्योग जगत के लिए अधिक फायदेमंद है. इसके लागू होने से ट्रांसपोर्टेशन पर खर्च कम हुआ है.

मोमेंटम झारखंड से निवेश बढ़ेगा : टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि मोमेंटम झारखंड अच्छी पहल है. इसी तरह हर राज्य में निवेशकों को प्रोत्साहित करना चाहिए. सिर्फ टाटा स्टील ही रोजगार नहीं दे सकती और भी कंपनियों को इसके लिए पहल करनी होगी. बैंकिंग सेक्टर में हो रहे बदलाव से भी लाभ हो रहा है. एनपीए को घटाने के लिए जो मुहिम चलायी जा रही है, उससे कोई लाभ नहीं हो पा रहा है.
एमएमडीआर एक्ट से लाभ, 2030 तक खनिज का संकट हो सकता है : श्री नरेंद्रन ने कहा कि एमएमडीआर एक्ट में जो बदलाव किया गया है. इसके तहत लाभ हुआ है. पारदर्शिता आयी है. वर्ष 2030 तक खनिज का संकट हो सकता है. लेकिन इसके लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें