जमशेदपुर: टाटा स्टील में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे में ठेका मजदूर की मौत हो गयी. शाम को छुट्टी के वक्त घर जाते वक्त यह हादसा हुआ. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
बागबेड़ा निवासी मनोज कुमार यादव एलएंडटी के ठेका मजदूर हैं. वह काम करने के बाद साइकिल से घर जाने के लिए जुगसलाई स्थित पावर हाउस तीन नंबर गेट से बाहर निकलने ही वाले थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक डंपर ने उनको चपेट में ले लिया.
जिससे मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे को कंपनी प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है और इसकी जांच की जा रही है.