सोनारी : आबकारी विभाग की टीम की चेतावनी का विरोध, सड़क पर उतरे स्थानीय लोग
Advertisement
बंद करायी मंदिर से सटी सरकारी शराब दुकान
सोनारी : आबकारी विभाग की टीम की चेतावनी का विरोध, सड़क पर उतरे स्थानीय लोग जमशेदपुर : सोनारी खुटांडीह स्थित शिव काली मंदिर के पीछे खोली गयी सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान को शनिवार को स्थानीय लोगों ने बंद करा दिया. मौके पर पहुंची सोनारी पुलिस ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि मंदिर […]
जमशेदपुर : सोनारी खुटांडीह स्थित शिव काली मंदिर के पीछे खोली गयी सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान को शनिवार को स्थानीय लोगों ने बंद करा दिया. मौके पर पहुंची सोनारी पुलिस ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि मंदिर के बगल में शराब दुकान नहीं चलेगी. इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग के समक्ष विरोध दर्ज कराया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आबकारी विभाग की एक टीम शनिवार की सुबह आयी थी और लोगों को धमकी देकर गयी कि अगर सरकारी राजस्व का नुकसान कराया गया,
तो बस्ती के लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद जनता का आक्रोश और भड़क गया. चार दिन से चल रही थी दुकान : शिवकाली मंदिर के ठीक बगल में खोली गयी सरकारी शराब की दुकान पिछले चार दिनों से चल रही थी. शराबियों के आने-जाने और घनी बस्ती से गुजरने वाली महिलाओं और मंदिर में जाने वालों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए दुकान बंद कराने की मांग आबकारी विभाग से की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement