सीएम 19 को करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
कोल्हान में होगा 2000 करोड़ रुपये का निवेश
सीएम 19 को करेंगे योजनाओं का शिलान्यास गोपाल मैदान में होगा मोमेंटम झारखंड का कार्यक्रम जमशेदपुर : कोल्हान में करीब 2000 करोड़ रुपये का निवेश होने वाला है. इससे बड़े पैमाने पर यहां रोजगार का सृजन होगा. इसके लिए बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 19 अगस्त को मोमेंटम झारखंड का आयोजन हो रहा है. इसमें […]
गोपाल मैदान में होगा मोमेंटम झारखंड का कार्यक्रम
जमशेदपुर : कोल्हान में करीब 2000 करोड़ रुपये का निवेश होने वाला है. इससे बड़े पैमाने पर यहां रोजगार का सृजन होगा.
इसके लिए बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 19 अगस्त को मोमेंटम झारखंड का आयोजन हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
निवेश धरातल पर भी उतरेगा : सीएम : मोमेंटम झारखंड के तहत होने वाले निवेश के बारे में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सिर्फ आधारशिला और एमओयू नहीं बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके जरिये झारखंड के विकास को गति मिलेगी.
इन योजनाओं की रखी जायेगी आधारशिला
जमशेदपुर-रांची के बीच लगेगी मदर डेयरी रैपिड मेट्रो रेल का करार जिले में खुलेगा कौशल विकास केंद्र 11 प्रखंडों में ट्रेनिंग सेंटर ऑटो प्रोडक्ट में ट्यूनीशिया ने रुचि दिखाई 350 करोड़ टाटा ब्लूस्कोप स्टील पेंट लाइन करोड़ों की लागत से पॉलिटेक्निक संस्थान बहरागोड़ा, चांडिल में पीपीपी मोड में बनेगा 100 करोड़ मेडिट्रिना कार्डियक सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल 0.20 करोड़ का अग्रवाल एग्रो प्रोडक्ट आदित्यपुर-आलू चिप्स 129 करोड़ का यूरेनियम कॉरपोरेशन माइनिंग 500 करोड़ की लागत से गम्हरिया में अर्का जैन यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी 750 करोड़ की लागत से टाटा हाउसिंग आवास योजना की शुरुआत होगी 1700 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में वेदांता लि हॉट स्टील प्लांट लगेगा 480 करोड़ की लागत से लघु उद्योग भारती का इंडस्ट्रियल पार्क 538.35 करोड़ की लागत से आदित्यपुर स्थित अॉटो कंपोनेंट्स लिमिटेड कंपनी स्थापित होगी 949 करोड़ की लागत से एचसीएल राखा माइंस चापरी में माइनिंग का कारोबार शुरु होगा 4981 करोड़ से टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट का विस्तार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement