28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी यूनिट निबंधन शुल्क मुक्त हुआ

आदित्यपुर. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) में एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों का नि:शुल्क निबंधन किया जायेगा. इसके लिए ऐसे उद्योगों को मात्र सौ रुपये की टोकन राशि देनी होगी. यह जानकारी देते हुए एनएसआइसी के वरीय शाखा प्रबंधक बीके मित्रा ने बताया कि इस प्रकार के पुराने उद्योगों के निबंधन का नवीकरण भी इतनी ही […]

आदित्यपुर. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) में एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों का नि:शुल्क निबंधन किया जायेगा. इसके लिए ऐसे उद्योगों को मात्र सौ रुपये की टोकन राशि देनी होगी. यह जानकारी देते हुए एनएसआइसी के वरीय शाखा प्रबंधक बीके मित्रा ने बताया कि इस प्रकार के पुराने उद्योगों के निबंधन का नवीकरण भी इतनी ही राशि से होगी. उन्होंने बताया कि अन्य उद्योगों के निबंधन शुल्क के रूप में सात हजार रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है. इनके निबंधन का नवीकरण भी 25 सौ रुपये में होता है.

एससी-एसटी यूनिट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये उक्त प्रावधान का लाभ देने के लिए निगम की ओर से निबंधन प्रपत्र भरे जाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. निबंधन की जांच एमएसएमइ डीआइ द्वारा की जाती है. इसका शुल्क निगम वहन करेगा. अबतक 25 यूनिट ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है. निबंधित उद्योगों को निगम की ओर से सरकारी खरीद, कच्चे माल की खरीद, ऋण उपलब्ध कराने व तैयार माल की बिक्री में मदद करता है.
सितंबर में होगा वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम
एनएसआइसी द्वारा रांची में एससी-एसटी यूनिट के लिए सितंबर माह में विशेष वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसके अलावा उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अगस्त में सीआइआइ व सितंबर माह में एसिया के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें