30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया-डेंगू पर सीएम ने सिविल सर्जन को लगायी फटकार, कहा देखते रह जाइयेगा,लोग मरते रहेंगे

जमशेदपुर : मलेरिया-डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगायी. सोनारी एयरपोर्ट पर सीएम ने सिविल सर्जन डॉ केसी मुंडा को बुलवाया था ताकि यह रिपोर्ट ली जा सके कि क्यों डेंगू, मलेरिया से लोगों की मौत हो रही है. सोनारी एयरपोर्ट पर गारद की सलामी लेने के […]

जमशेदपुर : मलेरिया-डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगायी. सोनारी एयरपोर्ट पर सीएम ने सिविल सर्जन डॉ केसी मुंडा को बुलवाया था ताकि यह रिपोर्ट ली जा सके कि क्यों डेंगू, मलेरिया से लोगों की मौत हो रही है. सोनारी एयरपोर्ट पर गारद की सलामी लेने के बाद निकलते समय उपायुक्त अमित कुमार ने सिविल सर्जन का परिचय मुख्यमंत्री ने कराया. मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि कितनी मौतें हो रही है.

लोग बीमार हो रहे है, आप क्या कर रहे है, क्यों नहीं फॉगिंग कराते. इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि फॉगिंग करायी जा रही है. यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि और कहां कराना है. तब मुख्यमंत्री ने सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए कहा कि, ऐसे काम चलता है क्या, सिर्फ देखते रह जाइयेगा और लोग मरते रहेंगे, जाइये सभी स्थानों पर फॉगिंग कराइये. सीएम ने उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आदेश दिया ताकि लोग बीमार कम पड़े और दवा की जरूरत हो तो उसे मंगाये.

एमजीएम अस्पताल इतना गंदा क्यों रहता है भाई
मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकारी एमजीएम अस्पताल की अवस्था पर भी चिंता जतायी. उन्होंने सिविल सर्जन से पूछा कि आखिर क्यों इतनी गंदगी फैली है कि अस्पताल में आमलोगों को ही बीमारी हो जाये.

उपायुक्त और सिविल सर्जन को सीएम ने अस्पताल में सफाई कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने शाम तक उपायुक्त को रिपोर्ट देने को कहा.
किट खत्म, नहीं हो पा रही है जांच
एमजीएम अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए उपयोग किये जाने वाला किट खत्म हो गया है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 47 डेंगू के संदिग्ध मरीजों का रक्त जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. दो दिन में रिपोर्ट आ जायेगी. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है. तब तक कार्ड जांच के आधार पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
दो दिनों में किट आने की उम्मीद. डॉ पाल ने बताया कि एमजीएम में डेंगू जांच किट खत्म होने से थोड़ी परेशानी हो रही है. डेंगू के संदिग्ध मरीजों का रक्त जांच के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है. डेंगू के लिए किट दो दिन में पुणे से आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें