30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी-एसपीटी: मुंडा व गिलुवा ने एक्ट के बारे में कहा, संशोधन पर होगी बैठक

आदित्यपुर: राज्य व आदिवासी-मूलवासी के हित में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के कुछ बिंदुओं पर पुन: संशोधन पर सहमति बनी है. इसके दो धाराओं पर विचार चल रहे हैं. राज्य के त्वरित विकास व आदिवासी-मूलवासी की रक्षा के लिए टीएसी की बैठक फिर से होगी. उक्त बातें आदित्यपुर में सिंहभूम के सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष […]

आदित्यपुर: राज्य व आदिवासी-मूलवासी के हित में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के कुछ बिंदुओं पर पुन: संशोधन पर सहमति बनी है. इसके दो धाराओं पर विचार चल रहे हैं. राज्य के त्वरित विकास व आदिवासी-मूलवासी की रक्षा के लिए टीएसी की बैठक फिर से होगी. उक्त बातें आदित्यपुर में सिंहभूम के सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने एमआइजी टावर पार्क में अायोजित पौधरोपण समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं.

उन्होंने बताया कि टीएसी की हाल की बैठक में क्या निर्णय हुआ उन्हें नहीं मालूम है. कोई नतीजा नहीं निकलने पर पुन: बैठक होगी. यह सरकार के हाथ में है. इस मामले में प्रतिपक्ष अपना काम कर रहा है. उनमें कोई ताकत नहीं है कि दबाव बनाकर कोई फैसला करवा सके.

सरकार ने सराहनीय काम किया : मुंडा
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विषय में अबतक सराहनीय प्रयास किया है. एक्ट के अबतक के कई प्रावधानों के संबंध में टीएसी ने महसूस किया है कि उसका उपयोग से अधिक दुरुपयोग हो रहा है. एक धारा में संशोधन पर सहमति बनी है, लेकिन बाकी चीजों पर सहमति नहीं बनी है. श्री मुंडा ने कहा कि समय-समय पर संवैधानिक व्यवस्था के तहत चर्चा होनी चाहिए. अनुकूल व प्रतिकूल व्यवस्था का अध्ययन कर काम होना चाहिए. अनुसूचित जनजाति को नुकसान नहीं होनी चाहिए. कई बार लोग कंफ्यूज कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें