Advertisement
टाटा रिफ्रैक्टरीज श्रमिक संघ की तर्ज पर होगा टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव
जमशेदपुर : टाटा रिफ्रैक्टरीज श्रमिक संघ की तर्ज पर टेल्को वर्कर्स यूनियन का अागामी चुनाव गुप्त मतदान से होगा. हाइकोर्ट ने टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव पूर्वी सिंहभूम के डीसी की देखरेख में कराने का निर्देश दिया है. जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन का सहयोग लेने की बात कही है. चुनाव यूनियन के संविधान के […]
जमशेदपुर : टाटा रिफ्रैक्टरीज श्रमिक संघ की तर्ज पर टेल्को वर्कर्स यूनियन का अागामी चुनाव गुप्त मतदान से होगा. हाइकोर्ट ने टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव पूर्वी सिंहभूम के डीसी की देखरेख में कराने का निर्देश दिया है. जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन का सहयोग लेने की बात कही है. चुनाव यूनियन के संविधान के अनुरूप यूनियन के रजिस्टर में दर्ज सदस्यों के बीच होगा. साल 2015 में यूनियन का चुनाव टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर डीसी, एसएसपी की देखरेख में हुआ था. इस बार भी चुनाव में होने वाला खर्च यूनियन को वहन करना होगा.
चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी : हाइकोर्ट से टेल्को यूनियन का चुनाव कराने का फैसला आने के बाद टाटा मोटर्स में चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है. टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर जो वर्तमान में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ले चुके हैं वे भी चुनाव प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें डर सता रहा है कि टीएमएल यूनियन में रहते हैं, तो आने वाले समय में वे किस जगह से चुने जायेंगे. वर्तमान में चुनाव हाइकोर्ट के आदेश पर डीसी की देखरेख में होगा. उनको मिलने वाले प्रमाण पत्र का महत्व ज्यादा होगा. जबकि टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस का चुनाव साल के शुरुआत में ही हो चुका है. टीएमएल में अभी तक कमेटी मेंबर, पदाधिकारियों की संख्या तय नहीं हुई है. ऐसे में कई कमेटी मेंबर अभी से अपना विकल्प तलाशने लगे हैं.
आदेश की प्रति लेकर डीसी से मिलेंगे : टेल्को यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार कोर्ट से आदेश की सत्यापित कॉपी मिलने के बाद डीसी से मिलकर चुनावी प्रक्रिया शुरू कराने की मांग करेंगे.
राजेंद्र सिंह के संपर्क में दोनों यूनियन के नेता
चुनावी सरगर्मी बढ़ने से इंटक नेता राजेंद्र सिंह टेल्को वर्कर्स यूनियन और टीएमएल यूनियन के नेता बनकर उभरे हैं. दोनों यूनियन के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के संपर्क में हैं. एक खेमा ने रांची जाकर रविवार को राजेंद्र सिंह से मुलाकात की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement