21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 एकड़ में बनेंगे 24 हजार घर

नगर निकाय के स्टेक होल्डरों की बैठक में चार बाजारों के आधुनिकीकरण को लेकर डीपीआर का प्रजेंटेशन सिटी डेवलपमेंट प्लान, अंतरराज्यीय बस पड़ाव, मानगो रोड चौड़ीकरण, ग्रेटर जमशेदपुर विस्तारीकरण के डीपीआर का भी हुआ प्रजेंटेशन जमशेदपुर : शहर में विशेष कर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के 125 एकड़ जमीन पर सभी के लिए आवास (हाउसिंग फॉर […]

नगर निकाय के स्टेक होल्डरों की बैठक में चार बाजारों के आधुनिकीकरण को लेकर डीपीआर का प्रजेंटेशन

सिटी डेवलपमेंट प्लान, अंतरराज्यीय बस पड़ाव, मानगो रोड चौड़ीकरण, ग्रेटर जमशेदपुर विस्तारीकरण के डीपीआर का भी हुआ प्रजेंटेशन
जमशेदपुर : शहर में विशेष कर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के 125 एकड़ जमीन पर सभी के लिए आवास (हाउसिंग फॉर अॉल) योजना के तहत 24 हजार मकान बनाये जायेंगे. यह मकान दो श्रेणी के रहेंगे. श्रेणी एक में 6091 अौर श्रेणी तीन में 18,022 मकान बनाये जायेंगे. 24 हजार मकान बनाने का डीपीआर कंसलटेंट कंपनी एसआरइआइ ने जिला परिषद हॉल में स्टेक होल्डरों के समक्ष पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया.
जिला परिषद हॉल में नगर निकाय स्टेक होल्डरों की हुई बैठक में शहर के चार बाजार साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह का री-डेवलपेंट प्लान, सिटी डेवलपमेंट प्लान, अंतरराज्यीय बस पड़ाव अौर मानगो के रोड चौड़ीकरण का डीपीआर का प्रजेंटेशन किया गया. बैठक को लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि 2022 तक सभी व्यक्तियों को घर देने की योजना है. हाउसिंग फॉर अॉल के तहत डीपीआर बनाया गया है. कंपनी द्वारा शहर की 137 स्लम की पहचान की गयी है, जहां के 24 हजार लोगों के लिए मकान बनेंगे. श्रेणी एक में 6091 मकान वैसे बनेंगे जो अपनी जमीन देंगे तो सरकार उस पर घर बनायेगी. वहीं 18,022 घर सरकारी जमीन पर बना कर देने की योजना तैयार की गयी है. स्टेक होल्डरों के समक्ष ग्रेटर जमशेदपुर के 49.5 किमी विस्तारीकरण का मास्टर प्लान भी प्रस्तुत किया गया. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो सह जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह बाजार बनेगा बहुमंजिला. कंसलटेंट कंपनी आइआइडीसी द्वारा साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह बाजार को तीन तल्ला अौर चार तल्ला बनाने का डीपीआर प्रस्तुत किया गया. बहुमंजिली सेक्टर वार दुकान के साथ-साथ पार्किंग स्थल भी बनाये जायेंगे. कंसलटेंट कंपनी ने साकची बाजार में दुकान निर्माण के दौरान लगभग एक साल तक साकची आम बागान में दुकान लगाने का सुझाव दिया है. वहीं मानगो के रोड चौड़ीकरण व गोलचक्कर को बड़ा अौर आधुनिक बनाने का 106 करोड़ का डीपीआर डीअाइएमटीएस ने प्रस्तुत किया.
शहर का लैंड मार्क बनेगा दुमुहानी पार्क
सोनारी दुमुहानी में लगभग 30 एकड़ में बनने वाले पार्क को शहर के लैंड मार्क के रूप में बनाने की योजना तैयार की गयी है. इसका डीपीआर विश्वस्तरीय यूडी इंटरनेशनल ने बनाया है. उपायुक्त ने बताया कि जिस तरह जुबिली पार्क जमशेदपुर की पहचान है उस तरह का इसे बनाया जायेगा. इसका निर्माण इस तरह का होगा कि पार्क के अंतिम छोर से लेट कर सन सेट समेत सभी तरह की खुबसूरती देखी जा सकेगी. इसमें जेन गार्डेन, आर्ट एंड कल्चर फरफॉर्मेंस एरिया, फाउंटेन एरिया, रोलर स्केटिंग, कॉर्निवाल एरिया, रॉक गार्डेन, आइरोनिक स्कल्पचर अौर अोपेन सिनेमा थियेटर, पार्किंग बनाये जायेंगे. इसके लिए स्टील से एनअोसी लिया जायेगा.
मानगो में बनेगा अंतरराज्यीय बस पड़ाव
कंसलटेंट कंपनी आइडेक ने मानगो एनएच किनारे वसुंधरा स्टेट के समीप 38 करोड़ की लागत से अंतरराज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) बनाने की योजना तैयार की है. जिला प्रशासन द्वारा सुवर्णरेखा परियोजना की 7.8 एकड़ जमीन आइएसबीटी के लिए उपलब्ध कराया गया था. कंसलटेंट कंपनी ने 3.99 एकड़ अौर जमीन उपलब्ध कराने पर बेहतर अौर आधुनिक सुविधायुक्त बस पड़ाव बनाने की बात कही है. अंतरराज्यीय बस पड़ाव में सर्विस वर्कशॉप, सिटी बस स्टैंड, अॉटो-टैक्सी स्टैंड, पार्किंग, कमर्शियल एरिया भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें