जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित आदिवासी मध्य विद्यालय में प्रभारी शिक्षिका द्वारा छात्र-छात्राओं का पासबुक अपने पास रख लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेेकर स्कूल की छात्राएं गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय गयी थीं. वहां उपायुक्त अमित कुमार से मिल कर उन्होंने बताया कि प्रभारी शिक्षिका शीला रानी ने उनके बैंक एकाउंट का पासबुक अपने पास रख लिया है. एकाउंट में सरकार की ओर से दिये गये किट की राशि है. इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) बांके बिहारी सिंह से पूछताछ की. उसके बाद विभागीय स्तर से जांच करायी गयी. इस संबंध में प्रभारी शिक्षिका से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
Advertisement
प्रभारी शिक्षिका की शिकायत ले डीसी के पास पहुंचीं मिडिल स्कूल की छात्राएं, शिक्षिका ने रख लिया है पासबुक
जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्थित आदिवासी मध्य विद्यालय में प्रभारी शिक्षिका द्वारा छात्र-छात्राओं का पासबुक अपने पास रख लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेेकर स्कूल की छात्राएं गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय गयी थीं. वहां उपायुक्त अमित कुमार से मिल कर उन्होंने बताया कि प्रभारी शिक्षिका शीला रानी ने उनके बैंक एकाउंट का पासबुक […]
मध्याह्न भोजन के समय शिक्षिका को दूर रखने की मांग
डीएसइ के निर्देश पर बीइइओ प्रवीण सिन्हा स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-शिक्षिका व संयोजिका से पूछताछ की. उस वक्त स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला रानी स्कूल में नहीं थीं. वह बीआरसी में आयोजित बैठक में शामिल होने गयी थीं. इस कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी. लेकिन छात्र-छात्राओं ने श्री सिन्हा को बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने उनकी पासबुक अपने पास रखा है. इसके अलावा उन्होंने मध्याह्न भोजन के समय प्रभारी शिक्षिका को दूर रखने की मांग की. बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन के समय वह वहां आकर खड़ी हो जाती हैं. वह बोलती हैं, तो उनके मुंह से थूक निकलता है, इस कारण उन्हें परेशानी होती है.
छात्राओं ने उपायुक्त से शिकायत की है. स्थानीय बीइइओ को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट में यदि शिकायत सही पायी जाती है, तो नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
बांके बिहारी सिंह, डीएसइ, पूर्वी सिंहभूम
शिकायत पर स्कूल में जांच की गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका नहीं थीं. वह बीआरसी की बैठक में शामिल होने गयी थीं. इस कारण उनसे बात नहीं हो सकी है. वहां छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने उनकी पासबुक अपने पास रखा है. मध्याह्न भोजन के समय उनके सामने खड़े होने पर भी बच्चों ने परेशानी जतायी है. जल्द ही जांच पूरी डीएसइ को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
प्रवीण सिन्हा, बीइइओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement