30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे: बुकिंग में करोड़ों का फर्जीवाड़ा

हटिया में एनआइ टिकट में गड़बड़ी कर लगाया चूना, 10 किये गये सस्पेंड रेलवे बोर्ड ने यूटीएस सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर किया अलर्ट टाटानगर समेत देश भर के कई स्टेशन पर एक साथ छापेमारी एक से नौ अगस्त तक यूटीएस में एनआइ टिकटों की होगी जांच जमशेदपुर : रेलवे बुकिंग काउंटर पर जनरल टिकट […]

हटिया में एनआइ टिकट में गड़बड़ी कर लगाया चूना, 10 किये गये सस्पेंड

रेलवे बोर्ड ने यूटीएस सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर किया अलर्ट
टाटानगर समेत देश भर के कई स्टेशन पर एक साथ छापेमारी
एक से नौ अगस्त तक यूटीएस में एनआइ टिकटों की होगी जांच
जमशेदपुर : रेलवे बुकिंग काउंटर पर जनरल टिकट की एनआइ में फर्जीवाड़ा कर वर्षों से सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था. रेलवे बोर्ड की विशेष स्क्वायड टीम ने बुधवार को हटिया स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर यूटीएस टिकट की एनआइ में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है. बुकिंग केंद्र के कर्मचारियों से लेकर सुपरवाइजर की मिलीभगत से यह हेराफेरी लंबे समय से की जा रही थी. रेलवे बोर्ड के निदेशक, पैसेंजर व मार्केटिंग विक्रम सिंह ने दक्षिण पूर्ण रेलवे के जीएम को पत्र जारी करते हुए इस फर्जीवाड़े में तत्काल प्रभाव से हटिया बुकिंग केंद्र के सात कर्मचारियों के अलावा सीबीएस, कामर्शियल इंस्पेक्टर व अकाउंट इंस्पेक्टर को मिलाकर 10 लोगों को निलंबित किये जाने की जानकारी दी है. यह फर्जीवाड़ा यूटीएस मशीन के सिस्टम से हेराफेरी कर की जा रही थी.
बताया जाता है कि देश के कई बड़े स्टेशनों पर भी जनरल टिकटों की एनआइ से रेलवे को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है.
रेलवे बोर्ड ने हटिया स्टेशन पर मिली गड़बड़ी के बाद देश भर के स्टेशनों पर यूटीएस (अनरिजर्व टिकट सिस्टम) में छेड़छाड़ को लेकर अलर्ट जारी किया है. बोर्ड से मिले दिशा-निर्देश के बाद बुधवार को टाटानगर समेत लगभग सभी स्टेशनों पर यूटीएस मशीन की रेलवे के आला अधिकारियों ने औचक जांच की. जनरल टिकट की एनआइ से हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर एक अगस्त से लेकर नौ अगस्त तक सभी स्टेशनों पर जांच की जा रही है. इस दौरान रेलवे की उच्च स्तरीय टीम बुकिंग केंद्र में जनरल टिकट के एनआइ (नन इश्यूयिंग) की जांच कर यह पता लगायेगा कि कहीं ऐसा कर गड़बड़ी तो नहीं की गयी है. रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग विक्रम सिंह ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नौ बिंदुओं पर गाडइ लाइन जारी की है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश सभी जोन के सीसीएम को दिया गया है.
टाटानगर में सीसीएम ने की जांच : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बुधवार को टाटानगर में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने बुकिंग केंद्र में जाकर यूटीएस मशीनों की जांच की. सीसीएम ने यहां से जारी होने वाले एनआइ टिकटों के बारे में भी जानकारी ली और सुपरवाइजर को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. बताया जाता है कि रेलवे के बुकिंगकर्मी जनरल टिकट की एनआइ के अलावा यात्रियों द्वारा वापस किये गये टिकट को रद्द नहीं कर फिर से बेच देते है. ऐसा करके रेलवे के राजस्व को लगातार चूना लगाया जा रहा है.
ऐसा किया जा रहा था फर्जीवाड़ा
बुकिंगकर्मी पहले कम मूल्य का जनरल टिकट यूटीसी सिस्टम से जारी करते थे. इसके बार सिस्टम काे फेल और गलत टिकट जारी होने की बात कहकर मशीन का स्वीच आॅफ कर दिया जाता था. इस तरह कम वैल्यू जनरल टिकट के मूल्य पर सिस्टम में सेव हो जाता था. इसके बाद उसी नंबर पर अधिक मूल्य का टिकट जारी कर लिया जाता था जबकि सिस्टम में उस टिकट काे एनआइ (नन-इश्यू) दिखा दिया जाता था. इस तरह कम राशि रेलवे के खाते में जाती थी, जबकि अधिक मूल्य का जारी किया गया फर्जी टिकट की राशि यात्रियों से वसूलकर बुकिंगकर्मी हड़प जाते थे. विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाती थी.
ऐसा किया जा रहा था फर्जीवाड़ा
बुकिंगकर्मी पहले कम मूल्य का जनरल टिकट यूटीसी सिस्टम से जारी करते थे. इसके बार सिस्टम काे फेल और गलत टिकट जारी होने की बात कहकर मशीन का स्वीच आॅफ कर दिया जाता था. इस तरह कम वैल्यू जनरल टिकट के मूल्य पर सिस्टम में सेव हो जाता था. इसके बाद उसी नंबर पर अधिक मूल्य का टिकट जारी कर लिया जाता था जबकि सिस्टम में उस टिकट काे एनआइ (नन-इश्यू) दिखा दिया जाता था. इस तरह कम राशि रेलवे के खाते में जाती थी, जबकि अधिक मूल्य का जारी किया गया फर्जी टिकट की राशि यात्रियों से वसूलकर बुकिंगकर्मी हड़प जाते थे. विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाती थी.
निलंबित: हटिया के बुकिंग क्लर्क
1. पी मंडल
2. बी राम
3. एके झा
4. बिनीता सिन्हा
5. विनीत सिंह
6. शिल्पी मुखर्जी
7. लता
सुपरवाइजर पर कार्रवाई
8. पीके दीवान, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर, हटिया
9. सेक्शनल कमर्शियल इंस्पेक्टर, हटिया
10. सेक्शनल टीआइए, हटिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें